राशन दुकान आबंटन हेतु आवेदन की तिथि अब 15 सितंबर तक

रायपुर
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मुल्य दुकानों के युक्तियुक्त प्रक्रिया के अंतर्गत नगर निगम रायपुर में नवीन 140 शासकीय उचित मुल्य दुकानों के आबंटन हेतु आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि अगस्त को बढ़ाकर 15 सितंबर की गयी है।

कलेक्टर रायपुर ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालित करने हेतु विहित प्रारूप (परिशिष्ट- एक) में समस्त वांछित दस्तावेजों सहित 15 सितंबर 2021 तक आॅनलाइन अथवा रजिस्टर्ड डाक, स्पीड पोस्ट द्वारा कलेक्टर (खाद्य शाखा) कमरा नंबर 18, कलेक्टर परिसर ,रायपुर छत्तीसगढ़ पिन कोड 492001 में प्रेषित किया जा सकता है।

जिला खाद्य नियंत्रक रायपुर ने बताया कि शासन द्वारा न्यूनतम 500 राशनकार्ड पर एक शासकीय उचित मूल्य दुकान खोंलने के आदेश के परिपालन में कलेक्टर ने वर्तमान में संचालित 130 राशन दुकानों के अतिरिक्त 140 नई राशन दुकानों के आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में 2 लाख 38 हजार राशन कार्ड है जिनमें न्यूनतम प्राथमिकता और अंत्योदय राशन कार्ड के 500 संख्या के अलावा सामान्य राशनकार्ड संख्या का समानुपातिक संख्या में नए राशन दुकानों में विभाजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि रायपुर नगर निगम क्षेत्रों के वार्डो में संचालित शासकीय उचित मुल्य दुकानों में अतिरिक्त नवीन आबंटन किए जाने वाले 140 शासकीय उचित मुल्य दुकानों की वार्डवार एवं नियमावली तथा विहित प्रारूप का अवलोकन अनुविभागीय अधिकारी रायपुर, आयुक्त नगर निगम, कलेक्टर खाद्य शाखा, कमरा नंबर 18, कलेक्टर परिसर तथा नगर पालिक निगम रायपुर के सभी जोन कार्यालयों के नोटिस बोर्ड में चस्पा किया गया है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here