रवि शास्त्री ने 4th टेस्ट से पहले भरी हुंकार, बोले- अभी कुछ भी हो सकता है

नई दिल्ली 
इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर चल रही है। तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने उम्मीद के अनुसार अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। भारतीय टीम लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 78 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद इंग्लैंड ने शानदार बल्लेबाजी की और भारत को मैच से बाहर कर दिया। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि टीम का 78 ऑल आउट होना ही निर्णायक साबित हुआ, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टीम को इस हार से नहीं बल्कि लॉर्ड्स में मिली जीत से प्रेरणा लेने की सीख दी है। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सीरीज में बढ़त बनाई थी। हेड कोच का मानना है कि सीरीज अभी खुली हुई है और ये किसी भी तरफ जा सकती है।  अपनी नई किताब 'स्टारगेजिंग: द प्लेयर्स इन माई लाइफ' के प्रचार के सिलसिले में 'टाइम्स नाउ नवभारत' से बात करते हुए शास्त्री ने कहा ,'यह बहुत आसान है । आप बस लॉर्ड्स के बारे में सोचो। पिछला मैच भूल जाओ। मुझे पता है कि यह कहना आसान है लेकिन हमें अच्छे पल भी याद रखने चाहिए। खेल में यह सब होता रहता है।' उन्होंने आगे कहा ,'लॉर्ड्स में इंग्लैंड का पलड़ा भारी था लेकिन हमने जीत दर्ज की। पिछले मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहले ही दिन हम पर दबाव बना दिया। हम पहले दिन ही बैकफुट पर थे।' 

हालांकि दूसरी पारी में बनाए 278 रन से शास्त्री खुश नजर आए। उन्होंने कहा ,'हमने दूसरी पारी में जुझारूपन की झलक दिखाई लेकिन पहली पारी में 78 रन पर आउट होने से ही मैच निकल गया था। इसके बावजूद यह सीरीज अभी खुली है।' शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली और उनकी टीम को हल्के में लेने की गलती किसी को नहीं करनी चाहिए।  वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे इंंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने छोड़ा अपना देश, भारतीय क्रिकेटरों के साथ अब इस देश में खेलेंगे उन्होंने कहा ,'सीरीज अभी 1-1 से बराबर है और हम विदेश में खेल रहे हैं। दबाव इंग्लैंड पर है। उन्हें अपने देश में जीतना होगा। जब वो भारत में खेल रहे थे तो हमने वही किया जो हमें करना था। गेंद अब उनके पाले में है लेकिन हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, इसमें कोई शक नहीं है।'
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here