रंग संगीत चैप्टर-3 : कला, संगीत, साहित्य, नृत्य की शानदार महफ़िल का तीसरा संस्करण 11 फरवरी को रायपुर में

कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन

रायपुर ।। प्रदेश की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था श्री साईनाथ फाउंडेशन द्वारा रविवार 11 फरवरी को वीआईपी रोड स्थित होटल द ग्रैंड नीलम में कला, साहित्य, नृत्य और संगीत की शानदार महफिल “रंग संगीत” के तीसरे संस्करण का आयोजन । इसमें युवा कलाकार से लेकर बड़े मंचो के नामी कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे । आशीष सिंघानिया बताते हैं कि उनके एवं उनकी संस्था के द्वारा कला एवं साहित्य को एक मंच प्रदान कर एवं सम्मानित कर जन जन के बीच लाने का यह एक प्रयास है जो विगत कई वर्षों से विभिन्न स्थानों पर सम्भव रूप से आयोजित किया जा रहा है ।

इस आयोजन में प्रदेश भर के विभिन्न हिस्सों से आए युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रदेश की सुप्रसिद्ध युवा नृत्य साधिका आँचल पांडेय व तोषी पांडेय क्रमशः ओडिसी एवं कथक नृत्य शैली नयनाभिराम प्रस्तुति देंगी।

साथ ही इस वर्ष का नेताजी आनंद सिंघानिया स्मृति छत्तीसगढ़ युवा साहित्य रत्न सम्मान प्रदेश के युवा कवि हीरामणि वैष्णव को, व सरस्वती बुक्स द्वारा प्रतिष्ठित सरस्वती साहित्य सम्मान वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज को आयोजन में आए हुए विभिन्न गणमान्य अतिथियों के द्वारा प्रदान किया जाएगा।

Read More: कुशल शासकों की कीर्ति किसी एक युग तक सीमित नहीं रहती – सिंघानिया

कार्यक्रम में विशेष रूप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन

कार्यक्रम के समापन सत्र में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन किया जाएगा। इसमें नई दिल्ली से वरिष्ठ शायर डॉ. गुलविंदर बंगा व दिलदार देहलवी, भोपाल से युवा कवयित्री शिवांगी शर्मा, नागपुर से ओज की प्रखर स्वर श्रद्धा शौर्य व युवा गीतकार भरद द्विवेदी अपनी प्रस्तुतियों देंगे। इस सत्र का संचालन युवा हास्य कवि हीरामणि वैष्णव के द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here