मोहम्मद सिराज चौका खाकर भड़के जा भिड़े सैम करन से, बीच-बचाव के लिए आना पड़ा कप्तान कोहली को

नई दिल्ली

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन के बीच काफी तनातनी देखने को मिली। दोनों के बीच जब बात ज्यादा बढ़ती नजर आई, तो कप्तान विराट कोहली को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा और सिराज को शांत कराना पड़ा। मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट ने सेंचुरी ठोकी, वहीं सैम करन ने 45 गेंद पर 32 रनों की उपयोगी पारी खेली। सैम क्रीज पर आने के बाद से ही आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते दिखे। इस बीच सिराज की गेंद पर जब उन्होंने चौका लगाया, तो वह थोड़ा गुस्से में आ गए और करन के पास पहुंचकर उनसे कुछ कहा। करन ने भी उन्हें जवाब दिया। यह सबकुछ इंग्लैंड की दूसरी पारी के 74वें ओवर में हुआ। सिराज की पहली दो गेंद पर करन कोई रन नहीं बना सके, लेकिन फिर तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया। सिराज की अगली गेंद पर करन फिर से बीट हुए, तो तेज गेंदबाज ने उन्हें जाकर कुछ कहा। लगातार दो गेंद पर जब ऐसा हुआ, तो सिराज के पास कप्तान विराट आए और उन्हें शांत कराया। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रन बनाए, जवाब में भारत ने पहली पारी में 278 रन बना डाले। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाकर भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here