मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी ने मानसिक चिकित्सालय को प्रदान की मेडिकल सहायता

बिलासपुर
मार्मिक चेतना वेलफेयर सोसायटी बिलासपुर द्वारा मानसिक चिकित्सालय सेंदरी में लगातार कार्य करने वाले व सेवा में लगे रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को पी पी ई किट व कोरोना किट प्रदान किया।

शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था मार्मिक चेतना के सेवादारी सदस्य लगातार सेवा कार्य मे हमेशा तत्पर रहते है। इस कोरोना संक्रमण काल व लॉक डाउन है उसके बावजूद इसमे मार्मिक चेतना की टीम लगातार सेवा कार्य मे प्रशासन को सहयोग कर जरूरतमंदो की सेवा मे डटे हुए है। इसी कड़ी में भोजन सेवा के अलावा छत्तीसगढ़ के एक मात्र मानसिक चिकित्सालय में कोरोना योद्धाओं डॉक्टर व वहाँ के कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोरोना मेडीकल किट प्रदान किया। चिकित्सालय के प्रमुख अस्पताल अधीक्षक बी आर नंदा ने बताया कि मार्मिक चेतना हमेशा से ही समाज कार्य को लेकर अग्रणी रही है। सभी को इनसे सिख लेकर सेवा कार्य करना चाहिये। मार्मिक चेतना की सेवा सदस्यो की टीम मे अंकिता पाण्डेय शुक्ला, अजय अग्रवाल, अनुभव शुक्ला,नीरज गेमनानी, अजीता पाण्डेय, नेहा तिवारी, रूपाली पाण्डेय, प्राची ठाकुर, साकेत शुक्ला, दानेश राजपूत, जयप्रकाश तिवारी, सौरभ तिवारी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here