माइकल वॉन ने विराट कोहली के आउट होने के तरीके पर  उठाए सवाल

लंदन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने विराट कोहली के आउट होने की तरीके की आलोचना की है। लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन कोहली सैम करन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच हो गए। वॉन ने कहा है कि यह 'अच्छी बल्लेबाजी' नहीं है। वॉन ने कोहली को सलाह दी है कि उन्हें अपने ऑफ स्टंप को लेकर अधिक सजग रहने को कहा है।

कोहली ने अपनी पारी की अच्छी शुरुआत की लेकिन लंच से थोड़ा पहले सैम करन की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट हो गए। उस समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 55 रन था।

माइकल वॉन ने बीबीसी के पॉडकास्ट में बातचीत में कहा कि पिछले दौरे पर कोहली को अंदाजा था कि उनका ऑफ स्टंप कहां है। इंग्लैंड के उस दौरे पर भारतीय कप्तान को काफी कामयाबी मिली थी। हालांकि इस बार कोहली का वह टच कहीं खो गया है।

वॉन ने कहा, 'बहुत अच्छी गेंदबाजी, खराब बल्लेबाजी। विराट कोहली इससे बेहतर खिलाड़ी हैं। जब पिछले दौरे पर उन्हें इंग्लैंड में कामयाबी मिली थी तो उन्हें पता था कि उनका ऑफ स्टंप कहां हैं। उनका ट्रिगर मूवमेंट ऑफ स्टंप की ओर होता था और उन्हें इसकी जानकारी होती थी।'

इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान को लगता है कि इस बार कोहली की बल्लेबाजी में यह बात कहीं खो गई है। उन्होंने कहा, 'इस सीरीज में अब तक मुझे लगता है कि क्या उन्हें अपने ऑफ स्टंप का अंदाजा नहीं है क्योंकि वह काफी ज्यादा आगे जा रहे हैं और उनका सिर भी उससे आगे जा रहा है। ऐसा लग रहा है कि जैसे वह चौथे या पांचवें स्टंप के आसपास अपने ऑफ स्टंप को समझ रहे हैं। उन्हें इसे संतुलित करने की जरूरत है।'

वॉन ने कहा, 'कोहली ने एक वाइड गेंद खेली। इंग्लैंड के गेंदबाज कोहली से यही करवाना चाहते हैं। वह पांचवें स्टंप के आसपास गेंदबाजी करेंगे और उम्मीद करेंगे कि भारतीय कप्तान उसे छेड़ें। और कोहली ने ऐसा ही किया।'
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here