महिला-पुरुष सिंगल्स में बार्टी और ज्वेरेव ने जीता खिताब 

नई दिल्ली 
महिलाओं की विश्व नंबर 1 एशले बार्टी और पुरुष ओलंपिक चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने सिनसिनाटी ओपन 2021 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दोनों के लिए यूएस ओपन से पहले यह जीत अहम है। दोनों यूएस ओपन में अच्छी फॉर्म के साथ तैयार हैं, जो न्यूयॉर्क में सोमवार से एक सप्ताह से शुरू हो रहा है। शीर्ष क्रम की बार्टी ने रविवार को वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन के फाइनल में वाइल्ड कार्ड जिल टेचमैन सीधे सेटों में 6-3, 6-1 से शिकस्त देकर सीजन का अपना पांचवां खिताब जीता। ज्वेरेव ने भी सिनसिनाटी फाइनल में दुनिया के सातवें वरीतया प्राप्त रूस के एंड्री रुबलेव को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराकर पहला सिनसिनाटी ओपन का खिताब अपने नाम किया। मैच 58 मिनट तक चला, जिसमें ज्वेरेव ने अपने बचपन के दोस्त रुबलेव को एक घंटे से भी कम समय में हराकर खिताब पर कब्जा किया।

'रोहित शर्मा बनाएंगे T-20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन, रहेंगे पंसदीदा खिलाड़ी' पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में डोमिनिक थिएम से हारने वाले ज्वेरेव ने कहा, "यह एक शानदार सप्ताह रहा है। यह एक अविश्वसनीय भावना है जो न्यूयॉर्क में जा रही है। यूएस ओपन एक ऐसा सप्ताह है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। नोवाक जोकोविच वापस आ जाएगा, और वह पसंदीदा होगा। अन्य लोग शानदार फॉर्म में हैं। मैं सप्ताह का इंतजार कर रहा हूं। देखते हैं कि यह कैसा है जाता है। मेरे सामने बहुत काम है। मुझे अपनी लय ढूंढनी है।" वहीं बार्टी ने जीत के बाद कहा, "मुझे लगा कि प्रत्येक मैच मैं अपने खेल के अधिकांश हिस्सों में बेहतर और बेहतर होती गई। मैं कुछ कठिन परिस्थितियों में अपने प्रदर्शन के तहत कुछ मैच पाने के लिए उत्साहित थी और मुझे लगता है कि इसने हमें न्यूयॉर्क जाने में अच्छी स्थिति में ला दिया।"
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here