भीक्षा मांगने के नाम पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 महिला सहित 4 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

रायपुर

थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत सुंदर विहार टीचर्स कॉलोनी कोटा स्थित मकान में दिये है चोरी की घटना को अंजाम।भीक्षा मांगन के नाम पर खुला दरवाजा देख प्रवेश कर दिये है चोरी की घटना को कारित। आरोपी है मूलतः झारसुगड़ा उड़ीसा के निवासी। इस घटना में 2 महिला आरोपी शामिल, आरोपियो के कब्जे से नगदी 51,300 रूपये जप्त किया गया ।आरोपीयों के कब्जे से 1 जोड़ी चांदी का पायल एवं 1 नग सोने की अंगूठी किया गया जप्त।

आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में धारा क्रमांक 282/22 ,380 भादवि. एवं पृथक से 41 (1+4)/ 379 भादवि. अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।

घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं क्राईम  अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवचरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे.) एवं थाना प्रभारी सरस्वती नगर निरीक्षक श्रुति सिंह को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी सरस्वती नगर के नेतृत्व में थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आस पास के लोगो से भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपी के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा हाल ही में रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यो को मुखबिर से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सुंदरगढ़ उड़ीसा निवासी राहुल मल्हार को पकड़ा गया।

आरोपी राहुल मल्हार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी पत्नि अंजू मल्हार एवं साथी रूपा मल्हार के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा पतासाजी कर अंजू मल्हार एवं रूपा मल्हार को पकड़ा गया। इसी दौरान महिलाओ के साथ एक अन्य व्यक्ति उदय मल्हार जो रूपा मल्हार का पति है को भी पकड़कर तलाशी लेने पर उसके पास 01 नग सोने की अंगूठी, 01 जोड़ी चांदी का पायल होना पाया गया। जिस संबंध में उदय मल्हार से कड़ाई से पूछताछ करने पर चांदी का पायल एवं सोने के अंगूठी को चोरी का होना बताया गया।

आरोपी राहुल मल्हार, अंजू मल्हार एवं रूपा मल्हार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी कुल 51,300 रूपये जप्त कर कार्यवाही की गयी।

उदय मल्हार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 जोड़ी चांदी का पायल एवं 01 नग सोने की अंगूठी जुमला कीमती लगभग 20,000 रू. जप्त आरोपी के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में 41 (1+4)/379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

आरोपियान मूलतः उड़ीसा के निवासी है जो रायपुर में घूम-घूमकर भीक्षा मांगते है तथा मौका पाकर खुले दरवाजो से घर के अंदर प्रवेश कर चोरी करने के साथ ही खुले स्थानो में रखे सामानो को भी चोरी कर ले जाते है तथा रात्रि में रेल्वे स्टेशन के बाहर सोते है।

गिरफ्तार आरोपी :- राहूल मल्हार, अंजू मल्हार ,रूपा मल्हार, उदय मल्हार  निवासी झारसुगड़ा सुंदरगढ़ उड़ीसा हाल पता रेल्वे स्टेशन रायपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here