बेटियों के लिए शिक्षा सहयोग अभियान का किया गया श्रीगणेश

रायगढ़,

जिले में पिछले 12 वर्षों से कुशलता पूर्वक संचालित हो रहे दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान का कोरोना महामारी के कारण एक शिक्षा सत्र स्थगित रहने के पश्चात फिर से प्रारंभ कर दिया गया है जिसके तहत समिति द्वारा जरूरतमंद एवं मातृ-पितृ विहिन बेटियों को शिक्षा उपस्कर सामग्री देकर सहयोग का अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के संचालक राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित, राज्यपाल पुरुस्कृत सेवानिवृत्त शिक्षक भरतलाल साहू अपने विशेष सहयोगी सेवानिवृत्त कृषि अधिकारी मार्कंडेय प्रसाद पटेल एवं राज्यपाल पुरुस्कृत से.नि.व्याख्याता लालाराम साहू के साथ रायगढ़ पश्चिमांचल के ग्राम तारापुर, कांटाहरदी इत्यादि ग्राम के हायर सेकेंडरी विद्यालयों में पहुंचकर चयनित बेटियों को शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान किया गया। 17 सितंबर को छात्राओं को विशेष प्रोत्साहन के तहत जूता -मोजा, स्कूली गणवेश कपड़ा, कॉपी-पेन, कंपास, साबुन एवं स्कूली बैग प्रदान किया गया । इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को पढ़ने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया गया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर में एक संक्षिप्त गोष्ठी करते हुए उक्त सहयोगियों द्वारा विद्यालय के प्राचार्य विद्या चरण प्रसाद कालो, वरिष्ठ व्याख्याता मनोहर लाल चौधरी, राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक, भोजराम पटेल, सेवानिवृत्त शिक्षक हरिशंकर पटेल एवं एनएसएस कार्यक्रम सहायक कृष्णकुमार सिदार, सहित ग्राम पंचायत तारापुर के सरपंच राजीव डनसेना उप सरपंच प्रतिनिधि कैलाश निषाद की विशिष्ट उपस्थिति में पूर्व के दो एवं नए दो छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा उपस्कर सामग्री प्रदान की गई एवं अतिथियों द्वारा बेटियों के शिक्षा प्रोत्साहन के लिए प्रेरक उद्बोधन भी दिया गया ।भरतलाल साहू की टीम द्वारा कांटाहरदी स्कूल भी पहुंचकर वहां प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में चार बेटियों को निःशुल्क शिक्षा उपस्कर सामग्री वितरित की गई।उक्त जानकारी दत्तक पुत्री शिक्षा योजना सहयोग अभियान के प्रवक्ता भोजराम पटेल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here