पीवी सिंधु ने दी भारतीय फैन्स को खुशी, सानिया मिर्जा भी जीत की ओर अग्रसर

नई दिल्ली
जापान के टोक्यो शहर में आयोजित हो रहे ओलंपिक खेलों का आज तीसरा दिन है। दूसरे दिन वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के सिल्वर मेडल जीतने से उत्साहित भारत को आज कई इवेंट में पदकों की उम्मीद है। आज भारतीय खिलाड़ी बैडमिंटन, हॉकी, मुक्केबाजी, शूटिंग, टेबल टेनिस, टेनिस और स्विमिंग में अपनी चुनौती पेश कर रहे हैं। रविवार को भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मेडल की दावेदार मनु भाकर और यशस्विनी सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। लेकिन स्टार शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच एकतरफा अंदाज में जीतते हुए भारतीय फैन्स को खुश होने का मौका दिया। उन्होंने यह मैच महज 28 मिनट में जीत लिया।
 

सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने पहला सेट 6-0 से अपने नाम किया है। टोक्यो 2020 की आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में ओलंपिक में आगाज करने वाली भारतीय जिम्नास्ट प्रणति नायक ऑल-अराउंड फाइनल में क्वालीफाई करने से चूक गई हैं। ओलंपिक खेलों में रविवार का पहला गोल्ड मेडल अमेरिका के खाते में गया। अमेरिका के चेस कैलिस ने मेंस 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले तैराकी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। टोक्यो ओलंपिक के तीसरे दिन महिला युगल टेनिस में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी ने बढ़िया शुरुआत की है। दोनों खिलाड़ी इस समय 1-0 से आगे हैं। पीवी सिंधु ने पहले सेट की तरह दूसरे सेट में भी एकतरफा अंदाज में जीत करते हुए मैच पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने यह सेट 21-10 से अपने नाम किया और दूसरे दूसरे दौर में जगह बनाई। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here