पांच जुलाई तक अंकसूची अपलोड करेंगे MP बोर्ड समेत अन्य बोर्ड के विद्यार्थी

भोपाल
मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने 12वीं के रिजल्ट जारी करने फार्मूला तैयार कर लिया है। इसमें 12वीं का रिजल्ट दसवीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के विषयवार अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। रिजल्ट  तैयार करने दसवीं के बाद अन्य बोर्ड से आए विद्यार्थियों को आॅनलाइन मार्कशीट अपलोड करनी होगी। मंडल ने इसके लिए पांच जुलाई तक का समय दिया है। मंडल से दसवीं पास करने वाले छात्रों का डाटा है, जबकि अन्य बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करने के बाद माशिमं से ग्यारहवीं में शामिल हुए विद्यार्थियों का डाटा नहीं है।

10वीं में विज्ञान विषय के आधार पर बारहवीं में सर्वाधिक विषयों में अंक दिए जाएंगे। 10वीं में विज्ञान के नंबरों के आधार पर बारहवीं में फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलाजी, इंफारमेशन प्रैक्टिसेस, एग्रीकल्चर, होम साइंस, बायो टेक्नालाजी, फिजिकल एजुकेशन, होम मेनेजमेंट, एलीमेंट आफ साइंस समेत अन्य विषय शामिल है। गणित के विषय के आधार पर बारहवीं में गणित व बुक कीपिंग अकाउंटेंसी के नंबर दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here