नोवेल ने कहा जिला मुख्यालय कार्यालय सक्ती के आसपास ही बनाया जाए

सक्ती/ मनोज यादव
सक्ती जिला मुख्यालय कार्यालय को लेकर एक बार पुनः आंदोलन की सुगबुगाहट देखने को मिल रही है ज्ञात हो कि पिछले दिनों ग्राम पंचायत खुटादहरा के भूरसि डीह में जिला मुख्यालय कार्यालय बनाने जिला प्रशासन के द्वारा निरीक्षण किया गया था इससे सक्ती अंचल में जिला मुख्यालय कार्यालय सक्ती में नहीं बनने संबंधित चर्चा जोर पकड़ने लगी इस घटनाक्रम से जहां आम नागरिकों में विरोध के स्वर देखे गए वहीं अब इस पर आंदोलन की सुगबुगाहट भी देखने को मिल रही है
ज्ञात हो कि गुरुवार 29 दिसंबर को पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने अपने निवास स्थान पर सक्ती के पत्रकारों के साथ औपचारिक चर्चा करते हुए यह कहा कि सक्ती जिला मुख्यालय कार्यालय  सक्ती से बहुत दूर बनाया जा रहा है इसे सक्ती के आसपास बनाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि इस मांग को लेकर सर्वदलीय मंच बनाकर आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर अपने हक की लड़ाई के लिए सब को आगे आना चाहिए नोबेल वर्मा ने इस दौरान अन्य मुद्दे जिसमें हसदेव बांगो बाई तट नहर में पानी नहीं छोड़े जाने को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि जिला जांजगीर-चांपा में नहर से पानी दिया जा रहा है एवं सक्ती में डलवा फसल के लिए पानी नहर के माध्यम से नहीं दी जा रही है इसे शीघ्र दिया जाए वहीं उन्होंने  चिटफंड कंपनी से नागरिकों के पैसे वापस करने शासन को अपनी जिम्मेदारी निभाने की बातें कहीं
आने वाले दिनों में हो सकती है बैठक
नावेल वर्मा ने अपने निवास स्थान में पत्रकारों के साथ चर्चा करते हुए सभी दल संगठनों के सहयोग से जिला मुख्यालय कार्यालय को लेकर आंदोलन करने की बातें कही है इसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने बैठक आहूत की जाएगी जिसमें आगे की रणनीति तैयार करते हुए एक बड़े आंदोलन सक्ती अंचल में देखने को मिल सकता है
पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री  हुए शामिल
पत्रकारों के साथ औपचारिक चर्चा के दौरान नावेल वर्मा के पूर्व सहयोगी पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री भी उपस्थित रहे इससे जहां एक और सक्ती की राजनीति में नए समीकरण बनने के आसार दिखाई दिए वहीं दूसरी ओर अग्निहोत्री ने कहा कि सक्ती को जिला जब बनाया गया तब इसमें किसी अन्य स्थल का नाम नहीं जोड़ा गया केवल सक्ती के नाम से ही जिला की घोषणा की गई इस कारण जिला मुख्यालय कार्यालय सक्ती में ही बनना चाहिए। वर्तमान समय में जेठा में सभी कार्यालय स्थापित होने की बातें कहीं जा रही है सक्ती में ही जिला मुख्यालय कार्यालय बने इस पर सभी दल संगठन को एकजुट होकर आगे आना होगा
जल संसाधन विभाग से वन विद्यालय तक, रगजा  नंदौर एवं  बगबुड़वा में है स्थल
जिला मुख्यालय कार्यालय के लिए जहां वन विद्यालय से लेकर जल संसाधन विभाग तक का स्थल सबसे बेहतर स्थल के रूप में देखा जा रहा है जिसमें खेल मैदान विश्राम गृह के अलावा शासकीय भवन एवं खुली जगह के रूप में मंडी प्रांगण का बड़ा भूभाग क्षेत्र शामिल है वहीं साथ ही रगजा में सैकड़ो एकड़ जमीन तथा इसी तरह नंदौर एवं बगबुड़वा मे भी शासकीय जमीन उपलब्ध है जहां जिला मुख्यालय कार्यालय बनाया जा सकता है
रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज अंडर ब्रिज के जल्द निर्माण की मांग
नोबेल वर्मा ने  सक्ती जिले वासियों को सभी तरह की सुविधा प्राप्त हो इसे लेकर सकरेली फाटक एवं टेमर फाटक में ओवरब्रिज तथा सिंघनसरा रेलवे फाटक में अंडर ब्रिज बनाने की मांग और इसे जल्द पूर्व करने की बातें वहीं उन्होंने कहा कि टेमर एवं सकरेली फाटक बंद होने के कारण  लंबे समय तक आवागमन अवरुद्ध रहता है वहीं अव्यवस्था की स्थिति रहती है इसी तरह सिंघनसरा फाटक में भी रेलवे फाटक  बंद रहने के कारण नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here