नरेंद्र सिंह तोमर होंगे म.प्र. के विधानसभा अध्यक्ष,राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम

भोपाल ।। छ.ग के बाद आज म.प्र में बीजेपी के विधायक दल की बैठक आयोजित की गई जिसमें नए सीएम, विधानसभा अध्यक्ष और डिप्टी सीएम के नाम का एलान किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे ।

Read More: Madhya Pradesh CM: मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में आया फैसला

बीजेपी विधायक दल की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी. इस तरह से मध्य प्रदेश की सियासी तस्वीर लगभव साफ हो गई है. वहीं, उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव को नया सीएम घोषित किया गया है जबकि राजेंद्र शुक्ल और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे।

मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से बीजेपी विधायक हैं. ओबीसी नेता मोहन यादव (58) को केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया. वह निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे.

एमपी में राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम बनाया गया है. राजेंद्र शुक्ला पहली बार उमा भारती की सरकार में मंत्री रहे थे, उसके बाद वह बाबूलाल गौर सरकार में मंत्री रहे. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार में भी मंत्री रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here