देश में 24 घंटे में मिले 38,097 नए मरीज, 560 की गई जान, 40 करोड़ को लगी वैक्सीन

नई दिल्ली

 भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए कोरोना के मामले (Corona Cases Today) सामने आए हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 560 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 42 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में अब तक 3022792 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,079 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 560 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 42 लाख से ज्यादा वैक्सीन डोज दी गई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में अब तक 3022792 मरीज कोरोना महामारी से उबर चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक, देश में रिकवरी रेट 97.31 फीसदी तक पहुंच चुका है. जबकि पिछले 24 घंटों में 43,916 मरीज महामारी से उबरे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 38.079 नए मरीज मिले हैं, लेकिन एक्टिव केस की संख्या घटकर 4,24,025 रह गई है. कुल मरीजों में एक्टिव केस का अनुपात गिरकर 1.36 फीसदी रह गया है.

साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से काफी 2.10 फीसदी रह गया है. दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 1.91 प्रतिशत पर आ गया है और लगातार 26वें दिन यह 3 फीसदी से नीचे है. भारत में कोरोना की जांच की क्षमता और बढ़ाई गई है और अब तक 44.20 करोड़ के करीब कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here