थाना टिकरापारा क्षेत्र में चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार….घटना के तत्काल बाद ही दबोचा गया आरोपियों

Raipur.

चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को रात्रि गश्त को मुस्तैदी पूर्वक करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 08-09.06.2022 की दरम्यानी रात्रि थाना टिकरापारा पुलिस की रात्रि गश्त टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रहीं थी, कि गश्त टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत छत्तीसगढ़ नगर स्थित एक मकान में कुछ लड़के चोरी कर फरार हो रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा पुलिस की टीम द्वारा तत्काल उक्त स्थान पर जाकर आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर घेराबंदी करते हुए 04 लड़कों को पकड़ा गया।

पूछताछ में लड़कों ने अपना नाम मोह0 ऐफाज, मोह0 अब्दुल राशिद, मोह0 अदनान होना बताया तथा 01 विधि के साथ संघर्षरत बालक है। पूछताछ में चारों के द्वारा छ.ग. नगर स्थित प्रार्थी यशपाल साहू के मकान में प्रवेश कर 03 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग खाली गैस सिलेण्डर चोरी करना बताया गया। जिस पर चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 03 नग मोबाईल फोन, 01 नग गैस सिलेण्डर एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग एक्टिवा वाहन जप्त कर आरापियों/अपचारी के विरूद्ध थाना टिकरापारा मंे अपराध क्रमांक 369/22 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।

इस प्रकार पुलिस की तत्परता एवं सजगता से चोरी के आरोपियों,अपचारी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

मोह0 ऐफाज पिता मोह0 आरिफ उम्र 19 साल निवासी रिजवी गली थाना मौदहापारा रायपुर।

मोह0 अब्दुल राशिद पिता मोह0 अब्दुल अजीज उम्र 18 साल निवासी शिव चैक नयापारा थाना गोलबाजार रायपुर।

मोह0 अदनान पिता मोह0 तसलीम उम्र 20 साल निवासी नयापारा थाना गोलबाजार रायपुर।

विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here