तेलंगाना, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना से बिगड़े हालात, PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से बात 

नई दिल्ली
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक समेत अब दक्षिण भारत में कोविड-19 के मामलों में अब तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। कोरोना के बिगड़ते हालातों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लगातार स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (06 मई) को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और झारखंड के मुख्यमंत्रियों से फोन पर बातचीत की। पीएम मोदी ने इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और पुदुचेरी के राज्यपाल से भी बात की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से वहां के कोरोना हालातों पर चर्चा की।

पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति पर एक बैठक भी की। जिसमें उन्होंने राज्य और जिलावार कोरोना रिपोर्ट का आकलन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने निर्देश दिए कि केंद्र राज्यों को मेडिकल सुविधाओं के लिए सभी तरह के सहयोग दें। पीएमओ की ओर से जारी बयान के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन की गति को बनाए रखने के लिए राज्यों को संवदेनशील होकर काम करने पर जोर दिया। झारखंड CM हेमंत सोरेन ने कसा तंज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने के बाद ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है। हेमंत सोरेन ने तंज करते हुए लिखा है, ''आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने फोन किया। उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात की। बेहतर होता यदि वो काम की बात करते और काम की बात सुनते।'' 
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here