तेज हवा के कारण दो भागों में बंटा दानापुर पीपा पुल 

 पटना 
पटना में साठ किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा ने बड़े-बड़े पेड़ उखाड़ दिए। पोल टूट गए। कई जगहों पर बिजली के तार टूट गए। इससे शहर की बिजली घंटों गुल रही। दानापुर पीपा पुल दो भागों में बंट गया। पटना सिटी में पटनदेवी मंदिर की छत पर पेड़ गिर गया। बख्तियारपुर में आंधी के दौरान दीवार गिरने से एक युवक की मौत हो गई। इसके अलावा मोर स्टेशन के पूरब और मोकामा-बड़हिया रेलखंड के मरांची गांव के पास रेलवे लाइन पर तार का पेड़ गिर गया। इससे चार घंटे परिचालन बाधित रहा।

आंधी-तूफान के दौरान मंगलवार की शाम जेपी सेतु पर बना पटना यातायात पुलिस का पोस्ट भी उड़ गया। जिस वक्त पोस्ट तेज हवा में उड़ा उस समय कई जवान पानी से बचने के लिये उसके भीतर बैठे थे। यातायात पुलिसकर्मियों के मुताबिक पानी और धूप से बचने के लिये काफी मुश्किल से इस पोस्ट को बनवाया गया था। एकाएक इसके उड़ जाने से अब यहां तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी करने में परेशानी होगी। महेंद्रू के टिकिया टोली में तेज हवा चलने के कारण व्यवसायी उदय मेहता के मकान में लगे दो पेड़ गिर गये। आनन-फानन में इन्हें रास्ते से हटाया गया। कोतवाली थानांतर्गत दारोगा राय पथ बी ब्लॉक के पीछे भी आंधी-पानी के दौरान एक पेड़ गिर गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here