डीडी नगर पार्षद मधु चंद्रवंशी ने वार्ड के विभिन्न स्थानों में ध्वजारोहण किया…अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रगान में वार्ड के नागरिक शामिल हुए

रायपुर

आज़ादी के 75 वी वर्षगाँठ के प्रवेश के अवसर पर रायपुर डीडी नगर के वार्ड पार्षद मधु चंद्रवंशी ने सुबह प्रज्ञा मूक बधिर शाला,क्रांति चौक बंजारी नगर,लोकमान्य सोसाइटी एव सेक्टर 3 वाचनालय में ध्वजारोहण कर कार्यक्रम में शामिल हुई। इसके पश्चात डीडी नगर वार्ड पार्षद कार्यालय  में ध्वजारोहण एवम अमृत महोत्सव मनाया गया।। इस अवसर पर पार्षद मधु चंद्रवंशी ध्वजारोहण कर वार्ड के नागरिको को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी ।

आज़ादी के 75 वी वर्षगाँठ के प्रवेश के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान “अमृत महोत्सव” के तहत  राष्ट्रगान कार्यक्रम में क्षेत्र के नागरिक बड़ी संख्या भाग लिए । इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम क्षेत्र के बंजारी नगर ,अम्बेडकर आवास सहित आसपास के बच्चों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथि  एम पी शर्मा ,डॉ एल एल बानी जी,श्रीमती सरिता तिवारी  द्वारा पुरुस्कार वितरित किया गया।इस अवसर पर ओंकार ताम्रकार ,फ़िरोज़ मेमन ,विभोर शुक्ला ,दिलेश्वर चक्रधारी ,श्रीमती सुमन सिंग ,श्रीमती अमृता श्रीवास्तव ,श्रीमती अनुराधा मिश्र ,श्रीमती अमृता कामबड़े ,श्रीमती मालती माहूले ,कु श्रद्धा श्रीवास्तव , अभिषेक श्रीवास्तव,सुशील जम्बुलकर ,कैलाश शर्मा ,बालकृष्ण सोनी ,सुनीता ध्रुव ,कंचन सहारे ,वीणा रमानी ,श्रीमती वंदना अरोरा,श्रीमती सरिता तिवारी ,श्रीमती डाली जैन ,श्रीमती प्रेमलता मिश्रा ,श्रीमती आभा मिश्रा ,श्रीमती अर्चना तिवारी ,श्रीमती सुनीति मिश्रा ,श्रीमती लता जैन , होरीलाल चंद्राकर , के एल मरकाम ,हरिश्चन्द्र कन्नौजे ,दिनेश चक्रधारी ,फनेश चक्रधारी ,गौरी ध्रुव ,विनीता सोनी  सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक एवम बच्चे मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here