टीकाकरण में पटना ने बनाया रिकॉर्ड, 20 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने वाला बना पहला जिला

 पटना 
पटना राज्य में सबसे अधिक कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीका लगाने वाला जिला बन गया है। पटना जिले में 20 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पटना जिले में अब तक 20 लाख 18 हजार 336 लोगों को टीका लगाया गया है, जिसमें 15 लाख 77 हजार 511 लोगों को पहला डोज तथा 4 लाख 40 हजार 525 लोगों को दूसरा डोज दिया गया है। इतनी संख्या में राज्य में किसी अन्य जिले में टीकाकरण नहीं हुआ है। सबसे अधिक टीकाकरण पटना के 3 सेंटरों पर किया गया है, जिसमें पाटलिपुत्र अशोक स्टेडियम कंकड़बाग होटल अशोक पाटलिपुत्र पथ तथा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र में एक लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

20 केंद्रों पर ही आज होगा टीकाकरण
पटना में शनिवार को 20 केंद्रों पर टीकाकरण किया जाएगा इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, पटना एम्स, होटल पाटलिपुत्र अशोक, पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स स्टेडियम, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल, रामदेव सामुदायिक भवन पटना सिटी, अनुग्रह नारायण कॉलेज, बोरिंग रोड केंद्रीय विद्यालय शेखपुरा, केंद्रीय विद्यालय दानापुर, केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय दीघा, आईटीआई केबी सहाय स्कूल शास्त्री नगर, मां हाई स्कूल पटना सिटी, हाई स्कूल फुलवारी शरीफ, पटना वीमेंस कॉलेज सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा 36 ऐसे केंद्र हैं, जहां शनिवार को टीकाकरण नहीं होगा क्योंकि इन केंद्रों पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here