जोधपुर में जल संकट, पानी पर 24 घंटे पुलिस का पहरा

जोधपुर

जोधपुर में पानी का संकट गहरा गया है। नहरबंदी के कारण पानी की सप्लाई बाधित थी। हालात ऐसे हो गए हैं कि जोधपुर प्रशासन ने पानी की सप्लाई का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है और सभी फिल्टर हाउस पर पुलिस का पहरा बिठा दिया है।

नहरबंदी से बिगड़े हालात
60 दिन की नहरबंदी कारण जोधपुर में पानी का संकटा पैदा हो गया है। प्रस्तावित 60 दिनों की इंदिरा गांधी नहरबंदी 21 मई तक पूरी होनी थी पर पंजाब में इंदिरा गांधी मुख्य कैनाल पर सरहिंद फीडर टूट गया है। ऐसे में फीडर की मरम्मत के बाद जोधपुर को दस दिन बाद पानी मिलेगा। नहरबंदी के कारण जोधपुर के प्राकृतिक जलाश्य कायलाना और तख्तसागर तक पानी पहुंचाने वाली स्थानीय हाथी नहर भी सूख गई है। अब इन जलाश्य में मौजूद पानी से ही शहरवासियों को काम चलाना है।

हर प्लांट पर चार से पांच पुलिस जवान तैनात
शहर में पेयजल की समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने वाटर सप्लाई मैनेजमेंट के लिए इमरजेंसी रिस्पांस टीम गठित की है। इसके तहत शहर के फिल्टर प्लांट्स पर 24 घंटे पुलिस फोर्स तैनात रखने के निर्देश दिए गए। जिससे पानी की चोरी और दुरुपयोग ना हो सके। कायलाना, चौपासनी, तखतसागर और झालामंड फिल्टर प्लांट की सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस तैनात है। हर प्लांट पर चार से पांच सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं। पूरे शहर के लिए चार जून तक की जलापूर्ति का शिड्यूल जारी कर दिया है। इसमें प्रत्येक तीन दिन में पानी दिया जाएगा। इसके अलावा टैंकर से पानी आवश्यकतानुसार आपूर्ति करवाई जाएगी।

पानी की बर्बादी पर लगेगा जुर्माना
जिला प्रशासन के निर्देश के बाद कायलाना और तख्तसागर झील पर पुलिस मुस्तैद है। फिल्टर प्लांटों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने पानी की बर्बादी करने वाले पर जुर्माना लगाने की ठानी है। इसके लिए  अधिशासी अभियंता, मॉनिटरिंग जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जोधपुर अनिल पुरोहित को नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here