जिले में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ, 1542 बूथों पर पिलाई गयी 2 बूंद जिंदगी की

गुना 

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का गुना जिले में 1542 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाकर शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर गुना विधायक  गोपीलाल जाटव, कलेक्‍टर  फ्रेंक नोबल ए. एवं  विकास जैन नखराली द्वारा बूढ़े बालाजी उप स्वास्थ्य केंद्र पर बने पोलियो बूथ पर पहुँच बच्चों को पोलियो की 2 बूंद पिलाकर विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर विधायक गोपीलाल जाटव ने कहा कि हम सभी जिम्मेदारी निभाते हुए मेहनत के साथ पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाएं और प्रयास करें कि विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करें। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जन्म से 5 वर्ष आयु के 2 लाख 01 हजार 274 बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने का लक्ष्य के साथ बच्चों को दवा पिलाई जा रही है। जिसके तहत जिले में 3084 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही विभिन्न विभागों व सामाजिक संस्थाओं का इसमे सहयोग प्राप्त हो रहा है। अभियान के तहत घर-घर जाकर भी पोलियो की खुराक से वंचित बच्‍चों को पोलियो की ड्रॉप पिलायी जाएगी।

इस मौके पर नवागत सीएमएचओ डॉ राजकुमार ऋषिशवर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह, पूर्व सीएमएचओ डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी, लक्ष्मी शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे। रोटरी क्लब स्थित पोलियो बूथ पर विधायक गोपीलाल जाटव ने किया शुभारंभ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान पर प्रतिवर्ष की भांति रोटरी क्लब द्वारा सहयोग किया जाता है। जिसके तहत रविवार को जयस्तंभ चौराहा गुना पर पल्स पोलिंग बूथ बनाया गया। जिसका शुभारंभ गुना विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह सलूजा, भाजपा जिला टीकाकरण प्रभारी विकास जैन नखराली, नवीन सीएमएचओ डॉ राजकुमार ऋषिशवर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सुदर्शन कुशवाह, पूर्व सीएमएचओ डॉ रामवीर सिंह रघुवंशी, रोटरी अध्यक्ष सुनील अग्रेश, सचिव  श्याम गर्ग, पवन अग्रवाल, मनिंदर सिंह, विनोद सागर सूद, सत्येंद्र सक्सेना, जगमोहन बंसल,  श्रवण एवट, डीएन नीखरा सहित बड़ी संख्या में रोटरी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here