ग्वालियर में 34 निजी अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए अधिकृत, इलाज न मिले तो करें शिकायत

ग्वालियर
कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए शासकीय चिकित्सालयों के साथ-साथ विभिन्न् निजी चिकित्सालयों को भी कोविड उपचार के लिए अधिकृत किया गया है। इन निजी चिकित्सालयों में कोविड उपचार के सभी संसाधन उपलब्ध हैं। इनमें आइसीयू वार्ड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं।

कोविड से पीड़ित कोई भी मरीज इन अधिकृत अस्पतालों में उपचार करा सकता है। इन निजी अस्पतालों को कलेक्टर ने बेहतर उपचार के लिए निर्देशित किया है। प्रशासन ने छह नंबर भी जारी किए हैं, जिन पर इलाज व सहयोग न मिलने पर लोग शिकायत कर सकते हैं। शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इलाज व सहयोग न मिले तो यहां करें शिकायत
निजी चिकित्सालयों में उपचार के लिए अगर कोई परेशानी आती है तो स्मार्ट सिटी के कंट्रोल कमांड सेंटर में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0751-2646605, 2646606, 2646607, 2646608, 2646609 एवं वाट्सएप नंबर 7089003193 पर संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here