खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कोविड केयर सेंटर के लिए 30 नग कूलर और 60 नग पंखा प्रदान किया

रायपुर
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने सूरजपुर जिले स्थित कोविड केयर सेंटर के लिए अपने स्वेच्छानुदान मद से 30 नग कूलर और 60 नग पंखा प्रदान किया है। इससे अब इस कोरोना केयर सेंटर में आने वाले मरीजों को गर्मी से राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय में 100 बिस्तरों वाले कोविड केयर सेंटर स्थापित कर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु कोविड केयर संेटर की व्यवस्था गई है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वैश्विक महामारी के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर भी कोरोना नियंत्रण एवं बचाव के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा मरीजों को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए कूलर एवं पंखे की मांग की गई थी। मंत्री भगत ने जिला प्रशासन की इस मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए तत्काल अपने स्वेच्छा अनुदान मद से जिला चिकित्सालय स्थित कोविड केयर सेंटर के लिए कूलर एवं पंखा प्रदान किया है। मंत्री भगत की ओर से वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष गोयल ने अस्पताल प्रशासन को पंखे एवं कूलर सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here