कैंफर ने चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी

नई दिल्ली

टी-20 वर्ल्ड कप के तीसरे क्वालिफायर मैच में आयरलैंड के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंफर नीदरलैंड के खिलाफ एक बड़ा कारनामा किया है। कैंफर ने नीदरलैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लेकर सनसनी मचा दी है। उन्होंने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन, तीसरी गेंद पर रेयान डेस्काथे, चौथी गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स और 5वीं गेंद पर वैन डर मर्व को आउट किया।

वर्ल्ड कप की दूसरी हैट्रिक
कर्टिस कैंफर आयरलैंड के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले पहले और टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे खिलाड़ी बने। कैंफर से पहले 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वहीं, ओवरऑल टी20 क्रिकेट की ये 19वीं हैट्रिक रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here