कांग्रेस में कलह आई सामने, PCC राजधानी को जानकारी दिए बिना आजाद आए भोपाल

भोपाल
कांग्रेस के जी-23 में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद आज भोपाल पहुंचे। उन्होंने अपने भोपाल आने की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को नहीं दी। हालांकि भोपाल के दो विधायकों को उनके आने की जानकारी मिल गई थी, दोनों विधायकों ने उनकी आगवानी की। पिछले साल अगस्त में 23 कांग्रेस नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग की थी, जिसमें गुलाम नबी आजाद भी शामिल थे।

जी 23 बनने के बाद गुलाम नबी आजाद पहली बार भोपाल आए। इससे पूर्व वे जब भी भोपाल आए उनके आने की जानकारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को रहती थी, लेकिन यह संभवता पहली बार हुआ कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भोपाल आए और पीसीसी को इनकी विधिवत जानकारी नहीं थी। बताया जाता है कि गुलाम नबी अपने एक परिचित के परिवार में हुए निधन पर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए भोपाल आए हैं। यह उनका निजी कार्यक्रम बताया जा रहा है। वे भोपाल के एक निजी होटल में ठहरे और करीब साढ़े चार घंटे तक भोपाल में रहे। वे दोपहर 1.30 की फ्लाईट से वापस चले गए। गौरतलब है कि शक्रवार को राहुल गांधी ने नेताओं को तीखा संदेश दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि जो बीजेपी से डरते हैं वे कांग्रेस छोड़कर चले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here