आरी तुतारी : सत्ता के लिए देश का हिजाब उतार…?

कुलदीप शुक्ला 

नंगे आयें हैं नंगे जायेगे !

न हिजाब होगा न किताब होगा
न धर्म होगा न जाति होगी
सिर्फ और सिर्फ कर्म और इमान होगा !

उत्तरप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ । हर सीट पर सपा और भाजपा का कडी टक्कर देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश के इन 55 सीटों पर 6% कम वोट पडे है । कम वोट प्रतिशत से विपक्षी को नुकसान होता है। लेकिन इन बार ऐसा नही होगा इससे भाजपा को बडा नुकसान होता दिख रहा है।

शह और मात के खेल मे फिर मात खाता दिख रहा है चाणक्य के 
ध्रुवीकरण पर बबुआ का दहला !

दूसरे चरण के मतदान होते तक हिजाब और किताब चला
जनता किसी की हिजाब उतारेगी किसे किताब पकड़ायेगी ।

शाम 6 बजे तक 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ। युपी और पांच राज्यों चुनाव में सभी हटकडें अपनायें जा रहे हैं । कंही हेलीकॉप्टर पर बयान तो कंही किम जोग न पैदा हो जाए जैसे बयान बजार में गर्म रहा। युपी के दूसरे चरण के चुनाव में बसपा ने उपस्थित दर्ज कराई पर सबसे बडी पुरानी पार्टी कांग्रेस जैसे पिछले चार राज्य के चुनाव में नदारद थे वैसे ही वर्तमान उत्तरप्रदेश के चुनाव से नदारद होते नजर आ रहें है। चुनाव से पहले बडी जोर लगी थी, दो चरण के आते तक हाथ पैर फुल गये ।

ऐसे में छत्तीसगढ माडल का क्या होगा?

कोई किसान आंदोलन तो, कोई कोरोना मे खोये लोगों के लाशों को चुनाव पर सजाये ,कोई नारी, युवा को भ्रमित कर रहें हैं, कुछ जाति और धर्म पर विश्वास दिलाये,

‘वोट पर धर्म और अपराध चलाये बा ?

”फिक्सिंग का खेल चले बा ”वोट पर जाति धर्म चले बा ?

कहीं जाति धर्म के नाम पे तो कहीं समाज के नाम पे ”वोट पर नोट चले बा” ” कही बबुआ तो कही, बुआ के होश उड़ेला” इहां पर बाबा के चाल बिगड़े ला, मोदी अमित के होश उडेला ला”

ये सब नेता सत्ता के लिए देश का हिजाब उतार….. ?

कोई हिजाब वाले पीएम बना दिया

तो कोई हिजाब के समर्थन में बिकनी तक ले आई ।

किसी ने कहा की मैं सभी को भगवा पहने का आदेश नही दे सकता।

देखो कैसे तिल का ताड बनाया जा रहा है।
क्या ये जनता के शुभचिंतक हैं

जहां ”वोट पर जाति धर्म चले बा ?

अब भी समय है जाग जाओ ! हंटर की मार हो या प्रजा की मार दोनों में दर्द बा
एकरा के दरद अबड़ दिन ले रहल बा

मार्ग में आजाओ नहीं तो मार्ग पर ला देगी जनता…..

नंगे आयें हैं नंगे जायेगे

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here