आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा को घर देकर पूरा किया अपना वादा

चेन्नई

दरियादिली के लिए मशहूर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने तमिलनाडु की रहने वाली इडली अम्मा को घर देने का  है।

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ना सिर्फ अपने रोचक ट्वीट्स के लिए जाने जाते हैं बल्कि वे अपनी दरियादिली के लिए काफी मशहूर हैं। आनंद महिंद्रा ने 1 रूपये में लोगों को इडली खिलाने वाली तमिलनाडु की अम्मा को घर देने का वादा पूरा किया है। तमिलनाडु की रहने वाली इस अम्मा को अब जल्दी ही उनका अपना घर मिलने वाला है जो रेस्टोरेंट की शक्ल में होगा।

दरअसल साल 2019 में तमिलनाडु के कोयंबटूर में रहने वाली कमलाथल इडली अम्मा के नाम से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। कमलाथल महज एक रूपये में लोगों को इडली और सांभर खिलाती हैं। करीब 30 सालों से वह एक छोटे से जगह में अपनी इडली की दुकान चला रहीं हैं। कमलाथल जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए बिना किसी फायदे के यह काम कर रहीं हैं।

साल 2019 में इडली अम्मा के नाम से सोशल मीडिया पर मशहूर कमलाथल नाम की महिला का वीडियो आनंद महिंद्रा ने भी शेयर किया था। आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि वह अम्मा के बिजनेस में अपना योगदान देना चाहते हैं और उनके एक लिए एलपीजी स्टोव खरीद कर देना चाहते हैं। जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने अम्मा के लिए एलपीजी स्टोव की व्यवस्था कराई थी।

वहीं अब फिर से अम्मा के उसी वीडियो को ट्वीट करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा कि शायद ही किसी को प्रेरक कहानी में एक छोटा सा हिस्सा निभाने का अवसर मिलता है और मैं इसके लिए कमलाथल को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिनको इडली अम्मा के रूप में भी जाना जाता है। आगे आनंद महिंद्रा ने लिखा कि इडली अम्मा के पास जल्दी ही अपना घर और रेस्टोरेंट होगा जहां वो इडली बनाएंगी और बेचेंगी।

आनंद महिंद्रा ने इडली वाली अम्मा के लिए एक जमीन भी खरीद ली है और उसकी रजिस्ट्री भी करा दी है। महिंद्रा ने इसके लिए कोयंबटूर के निबंधन कार्यालय का भी शुक्रिया अदा किया है. साथ ही आनंद महिंद्रा ने यह भी ट्वीट किया है कि महिंद्रा की टीम इडली अम्मा से सलाह मशविरा कर उनके हिसाब से घर का निर्माण शुरू कराएगी। इसके अलावा आनंद महिंद्रा ने इडली अम्मा कमलाथल को निरंतर एलपीजी गैस मुहैया कराने के लिए भारतगैस कोयंबटूर का भी शुक्रिया अदा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here