आओ सब मिलकर कोशिश कर देश को लेजाएँ ऊंचाइयों पर…..प्राची दीवान

आज़ादी का 75वाँ जश्न मनाने जा रही हूँ ,
उन वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने जा रही हूँ ,
भूल ना जाना उनके बलिदानों को
खून का कतरा कतरा बहाया जिन्होंने देश को बचाने को ,

नमन है मेरा उन वीरों को जो हँसते हँसते झूले फाँसी पर ,
दे दी हमें आज़ादी चलकर अहिंसा के पथ पर ,
बाँट ना देना उनके अरमानों को धर्म और जाती पर
आओ सब मिलकर कोशिश कर देश को लेजाएँ ऊंचाइयों पर ||

15 अगस्त 2021 हम अपने देश की आज़ादी का 75वाँ पर्व मनाने जा रहे हैं । आज़ादी के इस जश्न में मैं आप सबसे एक प्रश्न पूछती हूँ , क्या आज़ादी के 75 साल के बाद भी हम आज़ाद हैं ? मैं कहना चाहूंगी की नही आज भी हम जकड़े हुए हैं , बस अभी हम अंग्रेजों के गुलाम नहीं है , यद्यपि हम गरीबी, आरक्षण, जातिवाद, बेरोजगारी, जनसंख्या, जैसे जंजीरों की कड़ियों से जकड़े हुए हैं अतः इनके गुलाम है । जहां तक मेरी सोच है कि यह हमारे भारत के सर्वांगीण विकास के लिए सबसे बड़ी रुकावट है । यदि हम अपने देश को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है तो हमें सबको मिलकर उन वीरों की तरह गरीबी, आरक्षण, बेरोजगारी आदि जंजीर की कड़ियों को तोड़ना होगा । तो आओ आज हम सब मिलकर यह शपथ ले की इन जंजीर कि एक एक एक कड़ी को तोड़कर अपने वतन को उन्नति के पथ पर अग्रसर करेंगे ।

-:प्राची दीवान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here