अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित

बिलासपुर,

भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय नई दिल्ली ने अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, बौद्ध, जैन एवं पारसी) के प्रतिभावान विद्यार्थियों से वर्ष 2021-22 के लिए छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्री-मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, पोस्ट मैट्रिक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति एवं मेरिट-कम-मिन्स अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2021 है। प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा पहली से दसवीं तक के आवेदक के लिए आय सीमा 1 लाख निर्धारित की गई है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए कक्षा 11वीं तथा 12वीं एवं महाविद्यालयीन एवं आईटीआई स्तर के आवेदकों के लिए आय सीमा 2 लाख रूपये निर्धारित है। इसी तरह मेरिट-कम-मिन्स छात्रवृत्ति के लिए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत आवेदकों के लिए आय सीमा 2.50 लाख निर्धारित की गई है। कक्षा पहली को छोड़कर अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए विगत परीक्षाफल 50 प्रतिशत से अधिक होना चाहिए एवं आवेदक का स्वयं का बैंक खाता एवं आधार नंबर होना आवश्यक है। विद्यार्थी भारत सरकार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, नई दिल्ली की वेबसाईट www.scholarships.gov.in में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here