अमेरिकी नौसेना सचिव टोरो भारत यात्रा पर, रक्षा सचिव से की मुलाकात, पहुंचे वॉर मेमोरियल

नई दिल्ली,

अमेरिकी नौसेना सचिव टोरो ने ट्वीट किया “महान भारत देश में अविश्वसनीय स्वागत हुआ! दोनों देशों के सामरिक सहयोग पर चर्चा करने के भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने से मुलाकात खुशी की बात थी। भारत अमेरिका की साझेदारी मुक्त भारत प्रशांत क्षेत्र में एक स्तंभ की तरह है।

अमेरिकी नौसेना सचिव टोरो ने ट्वीट किया “महान भारत देश में अविश्वसनीय स्वागत हुआ! दोनों देशों के सामरिक सहयोग पर चर्चा करने के भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने से मुलाकात खुशी की बात थी। भारत अमेरिका की साझेदारी मुक्त भारत प्रशांत क्षेत्र में एक स्तंभ की तरह है।

इससे पहले टोरो दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास भी गए थे। टोरो ने कहा कि वह जब भी अमेरिकी दूतावासों में जाते हैं तो सबसे पहले नौसैनिकों व वहां तैनात नौसेना कर्मियों से मुलाकात करते हैं। हमारे मरीन सैनिक पूरी दुनिया में अमेरिकियों को सुरक्षित रखते हैं।

अमेरिका व भारत के संबंध दिनों दिन मजबूत हो रहे हैं। हाल ही में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन भारत आईं थीं। उन्होंने अमेरिका भारत आर्थिक व वित्तीय साझेदारी पर बैठक में हिस्सा लिया था। एक कार्यक्रम में येलेन ने कहा था कि भारत अमेरिका का अपरिहार्य साझेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here