अनुप्रभा फाउंडेशन ने “बालिका दिवस” के अवसर पर महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन का किया वितरण

रायपुर

अनुप्रभा फाउंडेशन के तत्वावधान “बालिका दिवस” के अवसर पर  जरूरत मंद बच्चियों, महिलाओं, घर में काम – काज करने वाली दीदियों आदि को सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया  ।

अनुप्रभा फाउंडेशन के तत्वावधान के द्वारा स्वच्छता का महत्व तथा महावारी के दौरान साफ सफाई रखने का सुझाव दिया, अनुप्रभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता श्रीवास्तव ने अपील कि की जितना  ही अधिक से अधिक हो सके आप स्वच्छता और स्वास्थ के लिए सहयोग करे ।

अनुप्रभा फाउंडेशन की पूरी टीम ने बहुत ही सक्रिय रूप से यह कार्य किया।

सेनेटरी नैपकिन का वितरण, साथ ही बालिकाओं को उनकी की पढ़ाई की वस्तु का वितरण की गई ।

अनुप्रभा फाउंडेशन के तत्वावधान समय-समय पर जागरूकता अभियान का आयोजन की जा रही है ।  महिलाओं की सुरक्षा एवं पीरियड्स में होने वाली परेशानियां साफ सफाई के बारे में स्कूलों में बस्तियों में जा जाकर सिखाया और समझाया जाता है ।

इस आयोजन में अनुप्रभा फाउंडेशन के अध्यक्ष अमृता  श्रीवास्तव और निमिषा श्रीवास्तव,  रेनू सक्सेना, रेनू छत्रिय, मनिला शर्मा, लता जायसवाल, आयुषी तिवारी, ममता, आरती उपाध्याय, अभिलाषा श्रीवास्तव, बिंदु छोकरा, खुशबू शर्मा ,किरण बघेल ,मृदुला फाउंडेशन की सभी महिलाओं का सहयोग मिला ।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here