Fire Broke Out in Sharda Chowk : राजधानी रायपुर के बीच शहर शारदा चौक में लगी भीषण आग

fair
राजधानी रायपुर के बीच शहर शारदा चौक में लगी भीषण आग

 

रायपुर। कुलदीप शुक्ला

Fire Broke Out in Sharda Chowk : राजधानी रायपुर के बीच शहर शारदा चौक के निकट में एक शादी और कार्ड दुकान में शार्ट सर्किट से भीषण आग लगने से दो दुकान जलकर ख़ाक हो गया। लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है.

आग लगने घटना की बड़ी खबर आ रही है….शादी कार्ड शाप में लगी आग की लपटों से दुकान के अंदर रखे सभी समान जलकर  खाक हो गया । पुलिस और दमकल की टीम ने आग पर काबु पा लिया है । फिलहाल किसी प्रकार की जन  हानि नहीं हुआ है। आसपास के घरों को आग न लपेटे में ले लिया। दमकल की पंद्रह गाडी आग बुझाने में लगी हुई थी। आग पर काबु पा लिये हैं । किसी  प्रकार की जान हानि नहीं हुई है।