ब्रिटेन में महाराजा चार्ल्स के नये ‘मोनोग्राम’ का अनावरण

लंदन, (भाषा)

ब्रिटेन में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए शाही शोक की अवधि समाप्त होने पर ब्रिटेन के नये महाराजा के तौर पर उपयोग किए जाने वाले नये ‘मोनोग्राम’ का मंगलवार को अनावरण किया गया, जिसका महाराजा चार्ल्स तृतीय ने पहली बार इस्तेमाल किया।

‘मोनोग्राम’ में महाराजा के लिए उकेरे गये संकेत अक्षरों को ‘कॉलेज ऑफ आर्म्स’ द्वारा डिजाइन किया गया है, जिसमें उनके नाम का पहरा अक्षर – सी – और – आर (लेटिन में राजा के लिए उपयोग होने वाला शब्द) – उकेरा गया है और – आर – के भीतर ही – III – दर्शाया गया है। इन शब्दों के ठीक ऊपर शाही ताज बना हुआ है।

आने वाले महीनों और वर्षों में पूरे ब्रिटेन में विभिन्न सार्वजनिक कार्यालयों और कागजातों समेत अन्य चीजों पर शाही ‘मोनोग्राम’ लगाया जाएगा, जो दिवंगत महारानी के संकेत अक्षरों – ई II आर – की जगह लेगा।

बकिंघम पैलेस का ‘शाही डाकखाना’ सबसे पहले नये मोनोग्राम का उपयोग करके डाक टिकट जारी करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here