टीकाकरण महाअभियान को गति देने को सीएमएचओ मिल रहे ग्रामीणों से 40,500 से अधिक लोगों को लगाया गया टीका

जगदलपुर,

धीरे-धीरे बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में टीके से वंचित लोगों को सुरक्षा का टीका देने के लिए बुधवार को कोविड टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इस अभियान को गति देने को कलेक्टर, सीएमएचओ, सिविल सर्जन ने विभिन्न इलाकों में जाकर निरीक्षण किया। बस्तर ब्लॉक में निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ ने कृषि कार्य के लिये जा रहे ग्रामीणों से मिलकर उन्हें समय पर निःशुल्क टीका लगवाने की जानकारी दी । देर शाम तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में जानकारी मिलने तक 40,500 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।

इस बारे में सीएमएचओ डॉ. आर.के.चतुर्वेदी ने बताया: “बस्तर जिले मे कोविड टीके से छूटे हुए सभी लाभार्थियों को सुरक्षित करने को महाअभियान आयोजित किया गया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये 500 से अधिक सेशन निर्धारित किये गए थे। इस दौरान टीकाकरण दल के द्वारा घर-घर जाकर टीका लगाया गया। ग्रामीण इलाकों में ज्यादातर लोग कृषि कार्यो मे संलग्न होने के कारण उनके लिये देर शाम तक टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। इससे टीकाकरण के आंकड़ो में और अधिक वृद्धि हो सकती है।”

आगे उन्होंने बताया: “आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 18 से 59 आयुवर्ग के लोगों को कोविड टीके का बूस्टर डोज मुफ्त लगाने की घोषणा केंद्र सरकार ने की है। जिसके तहत जिले में यथाशीघ्र बूस्टर डोज सभी लाभार्थियों को लगाने के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। जिले में अभी अधिकांश लोगों को बूस्टर डोज लगना बाकी है। कोविड संक्रमण भी रफ्तार पकड़ रहा है। ऐसे में लोगों से अपील है कि वह टीकाकरण केंद्रों में जाकर टीका जरूर लगवाएं जिससे कोविड के संभावित खतरे से सुरक्षित रह सकें।”

लक्षण दिखे तो कराएं कोविड टेस्ट
मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में किसी की भी तबीयत खराब हो सकती है लेकिन जिन लोगों में कोविड के लक्षण दिख रहे हैं वह कोताही कतई न बरते। तुरंत अपना कोविड टेस्ट कराएं। जिले के सभी सीएचसी-पीएचसी में कोविड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here