अविनाश बिल्डर की मेगा प्लांटेशन अभियान…. अविनाश ट्विन सिटी से वृक्षारोपण की गई

Raipur
अविनाश बिल्डर की ओर से मेगा प्लांटेशन अभियान की शुरुआत हुई। यह अभियान पिछले 6 वर्षों से जारी है। इसके तहत  रायपुर कुम्हारी के बीच अविनाश ट्विन सिटी से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई । इस अभियान के तहत ट्विन सिटी में प्लॉट खरीदने वाले कई परिवार शामिल हुए। साथ ही अविनाश ग्रुप से जुड़े कर्मचारी, पदाधिकारी एवं शहर के नागरिक भी वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुए।
प्लॉट खरीदने वाले ग्राहकों  ने खुले दिल से इस मुहिम की तारीफ की । उन्होंने कहा कि कॉलोनी जितनी हरी-भरी होगी लोगों का जीवन उतना ही बेहतर और खुशमय होगा।  वही अविनाश सिटी के मार्केटिंग हेड ने बताया कि पिछले 6 सालों से अविनाश ग्रुप मानसून की शुरुआत के साथ आओ पेड़ लगाएं अभियान चलाता है।
इस साल भी यह अभियान शुरू किया गया है । जिसके तहत अविनाश ट्विन सिटी के अलावा राजधानी की दूसरे प्रोजेक्ट में करीब 10 हजार पेड़ लगाए जाएंगे । बता दें कि कुम्हारी का अविनाश ट्विन सिटी प्रोजेक्ट करीब सवा सौ एकड़ में फैला हुआ है, जो भविष्य में वृहत रूप लेगा । अविनाश के अन्य प्रोजेक्ट की तरह यहां भी ग्रीनरी और प्लांटेशन पर खास जोर दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here