बिलासपुर: Yogasana Sports Association: योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई 6 जुलाई में जिला स्तरीय प्रतियोगिता चौकसे कालेज में कराने की तैयारी हो रही साथ ही साथ योगासन के टैलेंट को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने के लिए जिम्मेदारी दी गई।
Yogasana Sports Association: मुख्य अतिथि, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल होंगे शामिल
मुख्य अतिथि, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, महापौर पूजा विधानी, और विशिष्ट अतिथि कुलपति ए डी एन वाजपेयी जी, डा प्रमोद तिवारी होगे। कार्यक्रम को सफल बनाने संरक्षण डा किरण पाल चांवला जी ,अध्यक्ष आशीष जायसवाल , सचिव लक्ष्मी अनंत,जय कौशिक, डा शंकर यादव, डा आलोक शर्मा, डा शेख शाहिद , एसपी रजक, डा मोनिका पाठक, रितु सिंह,डा मिलिंद भानदेव सहित योग मित्र लगे हुए हैं।
Read More: ट्रेन में 80 रुपये और स्टेशन पर 70 रुपये में मिलेगा वेज खाना, रेल मंत्रालय ने शेयर किया पूरा मेन्यू