रायपुर: Yoga Competition: योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता चौकसे कालेज में कराया गया , हर आयु सीमा के लिए अलग अलग चार तरह की प्रतियोगिता बालक बालिका के लिए अलग अलग करायी गई, साथ ही साथ योगासन के टैलेंट को जिला से चयन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजने के लिए टैलेंट का चयन हुआ,मुख्य अतिथि के रूप में ए डी एन बाजपेयी कुलपति अटल बिहारी बाजपेयी,महापौर बिलासपुर पूजा विधानी,प्रदेशाध्यक्ष योगासन स्पोर्ट्स जयंत भारती, जिलाध्यक्ष बिलासपुर एवं डायरेक्टर चौकसे महाविद्यालय डा आशीष जायसवाल जी रहे ।
Yoga Competition: जिले के योग टैलेंट को निकाल कर प्रदेश स्तर पर पहुचाने बहुत अच्छा प्रयास
सभी ने बच्चो को संबोधित करते हुए उनका हौसला बढाया और योग को दैनिक जीवन में खेल की तरह अपनाने उनके सनातन काल से चली आ रही परंपरागत योग पर प्रकाश डाला,कर्म योग, ज्ञान योग, भक्ति योग पर भी चर्चा हुई,राज्य स्तर पर पदाधिकारियों में डा मेजर सिंह,भोजेन्द्र, नुरेन्द्र कार्यक्रम को सफल बनाने विशेष रुप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में लगभग 120 बच्चों ने भाग लिया
Yoga Competition: योग के प्रति जागरूक करने प्रदेश के अध्यक्ष महोदय द्वारा पालको से बैठक कर सभी को बच्चों के साथ योग से जुडने प्रेरित किया और वर्तमान समय में योगासन के बारिकियो को समझने और प्रतियोगिता में उनके साथ पहुचने बधाई दी,संरक्षक डा किरण पाल चांवला, सचिव डा लक्ष्मी अनंत, टेक्निकल हेड शालिनी सरकार मेडम एवं उनकी पुरी टीम लगे रहे कार्यक्रम का संचालन जय कौशिक ने किया।
डा नीतिन जैन, श्रुति राठौर,प्रमोद मांझी, डा शंकर यादव, डा आलोक शर्मा, डा शेख शाहिद , डा सतीश गोयल,सिकंदर रजक, डा मोनिका पाठक, रितु सिंह,मुनमुन, श्वेता, भूपेंद्र , माधुरी, नारायण, सोनाली, ज्योति अग्रवाल जी,डा मिलिंद भानदेव जी, कृष्ण कुमार कश्यप ,नंदू साहू, नरेंद्र निर्मलकर,श्यामता प्रसाद कौशिक,गणेश राम साहू,सहित योग मित्र कार्यक्रम को सफल बनाने लगे रहे।
Read More: राज्य में पहली बार गले के नस की दुर्लभ सर्जरी, 70 वर्षीय मरीज को मिली नई जिंदगी