रायपुर l Womens Falicitation Ceremony: अग्रणी सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज राजधानी के वृन्दावन सभागृह में प्रदेश के 11जिलों से चयनित 125 प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया l “छत्तीसगढ़ महिला गौरव अवार्ड” शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रख्यात चिकित्सक डॉ सुमेधा श्रीवास्तव थी l
Womens Falicitation Ceremony: राज्य के विभिन्न स्थानों से आई महिलाएं हुई सम्मानित
अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी अशोक अग्रवाल ने की l विशिष्ट अतिथि की आसंदी पर वरिष्ठ पत्रकार पी के तिवारी एवं राजकुमार धर द्विवेदी, गोंड आर्ट कलाकार अंकुर शुक्ला, बुजुर्ग सेवा समिति की अध्यक्ष रुक्मणि रामटेके, शिक्षाविद अरुणा चौबे , समाज सेविका ज्योति शुक्ला एवं जी एस टी आयुक्त एम राजीव उपस्थित थे l
Womens Falicitation Ceremony: वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, बेमेतरा, कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग,महासमुंद, गरियाबंद,बालोद, बिलाईगढ़ से चयनित 125 महिलाओं को मोमेंटो व सम्मान पत्र प्रदान किया गया l
इन महिलाओं का खेल, समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य, बाईक राइडिंग, पर्यावरण, चिकित्सा, एन जी ओ, कला, संस्कृति, फिल्म में अभिनय, एलबम निर्माण, राजनीति, लोक कला, पत्रकारिता, प्रकाशन, पर्वतारोहण, प्रशासन, आध्यात्म, नर्सिंग,पुलिसिंग, इवेंट आर्गेनाइजर, आर्किटेक्ट, रंगकर्म, उद्यानिकी,पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में जारी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये अभिनंदन किया गया l इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि चूड़ियां पहननेवाले हाथों ने ही इतिहास की रचना की है l
महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में दूरदर्शिता, जीवंत उत्साह
Womens Falicitation Ceremony: वक्ता मंच के इस आयोजन से महिलाओं की सफलता की कहानियां जन जन तक पहुंचेंगी l भारत की महिलाएं अब घर की चौखट लांघकर अपने हकों हेतु लड़ रही है l महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में दूरदर्शिता, जीवंत उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ जीवन की सभी चुनौतियों का सामना कर रही है l आज सम्मानित हो रही अनेक महिलाओं ने विकट परिस्थितियों से लड़कर सफलता का नया कीर्तिमान रचा है और समाज को नई प्रेरणा दी है l
पुरस्कार वितरण का आरम्भ दिव्यांग पैरा ओलंपिक विजेताओं दुर्ग की संगीता मसीह, कवर्धा की छोटी मेहरा एवं महासमुंद की ईश्वरी निषाद को सम्मानित किए जाने के साथ हुआ l महिला ऑटो चालक रायपुर की अनिता निहाल को पुकारे जाने के साथ ही समूचा सभागृह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा l डी एस पी मंजुलता राठौर के सम्मान के दौरान लोगों ने खड़े होकर उनकी कर्त्तव्य परायणता को सराहा l
Womens Falicitation Ceremony: वक्ता मंच द्वारा विगत 20 वर्षों से प्रतिवर्ष जीवन व समाज के विविध क्षेत्रों में सफलता के झंडे गाड़नेवाली महिलाओं को सम्मानित किए जाने का क्रम जारी है l
आज के कार्यक्रम में वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते, संयोजक शुभम साहू, कार्यक्रम प्रभारी विवेक बेहरा, दुष्यंत साहू, धनेश्वरी नारंग, राजाराम रसिक, डॉ इंद्रदेव यदु, प्रशांत यदु, संतोष धीवर, पूर्णेश डडसेना, उमा स्वामी, अभिषेक श्रीवास्तव, परम कुमार, खेमराज साहू, हेमलाल पटेल सहित टीम वक्ता मंच के समस्त सदस्य उपस्थित थे l
Womens Falicitation Ceremony: कार्यक्रम में नवापारा राजिम के वरिष्ठ पत्रकार तुकाराम कंसारी, सारंगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र रायपुरी एवं वरिष्ठ समाज सेवी राजू रामटेके भी उपस्थित रहे l अंत में लकी ड्रॉ के माध्यम से सुषमा पटेल को ” वर्ष की भाग्यशाली महिला” घोषित कर गिफ्ट पैक प्रदान किया गया l