महिला कल्याण समाज एसईसीएल इंदिरा विहार बिलासपुर द्वारा जरूरतमंदों को कंबल, स्वेटर, अध्ययन सामग्री, खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया

0
8
Women Welfare Society SECL
Women Welfare Society SECL

बिलासपुर: Women Welfare Society SECL: सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए महिला कल्याण समाज इंदिरा विहार ने श्रद्धा महिला मंडल अध्यक्ष आदरणीय श्रीमती शशि दुहन मैडम के मार्गदर्शन और सहयोग से बच्चों और बुजुर्गों को सहायता सामग्री दी ।

Women Welfare Society SECL: कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में सहायता प्रदान करना

महिला कल्याण समाज एसईसीएल बिलासपुर द्वारा 16 नवंबर रविवार को ग्राम फुलवारी पर एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर पेन पेंसिल रबर शॉपनर बिस्किट मूंग दाल फल तथा बुजुर्गों को कंबल शॉल बिस्किट्स वितरित किए गए । कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड के मौसम में सहायता प्रदान करना और बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना था ।

संस्था की सचिव श्रीमती माधुरी तिवारी ने बताया कि समाज सेवा हमारे संगठन की प्राथमिकता है और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाएंगे । Women Welfare Society

Women Welfare Society SECL: महिला कल्याण समाज की जिन महिलाओं ने इस नैतिक और सामाजिक सेवा के लिए योगदान दिए हैं वह श्रीमती रेहाना खान श्रीमती कविता घोष,सुप्रभा आचार्य, सरोज वस्त्रकर, कृति गंगाजली, सरिता पार्टले, जागिता रानी, माया राव, राधा सिंह, कीर्ति साहू , सरला शर्मा

अमित जायसवाल, लिपि दास गुप्ता, वंदना कुमारी, सरिता चौहान, बृहस्पति कश्यप, भारती सिंह, सीमा दिघरस्कर, राखी कोस्टा, प्रभास शुक्ला कविता, प्रीति, रवि, आभा पांडे, रजनी श्रीवास, नागमणि राव, संतोषी मेहता, रेखा गला., शेफाली घोष, सुनीता जायसवाल, पुष्पा पटेल, उषा चंद्र, रूबी हनीफी, भानुमति नेताम, ताराबाई,

आयुषी जैन, सीना बिन्नी, राजश्री साहू, दिव्या भौमिक, रेणुका मसीह, हेमलता कश्यप, सविता शर्मा, बबीता मिश्रा, माया कपाले , वंदना देवांगन, नीलम सैम, सफीना, दिव्या, गीता रावत, किरण ठाकुर, रामकली जायसवाल, दुर्गेश साहू,

किरण बाला पांडे, प्रभा तिवारी, गीता मंडल, सुषमा महतो, इन सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग और योगदान प्रदान किया। अंत में महिला कल्याण समाज ने संदेश दिया कि समाज सेवा ही सच्ची मानव सेवा है और हम हर वर्ष ऐसे कार्य करते रहेंगे, किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना ही सच्ची मानवता है। Women Welfare Society SECL

Read More : जयशंकर ने की पुतिन से मुलाकात, वार्षिक शिखर सम्मेलन की तैयारियों से अवगत कराया


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार