Wimbledon: अल्काराज ने रचा इतिहास रचा.. जोकोविच से छीनी बादशाहत, फाइनल में हराया,

wimbledon
Wimbledon: Alcaraz created history .. snatched the reign from Djokovic, defeated in the final,

लंदन | स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने इतिहास रचा दिया है। वह विंबलडन 2023 के चैंपियन बन गए हैं। पांच सेट तक चले फाइनल में वर्ल्ड नंबर-वन अल्काराज ने वर्ल्ड नंबर-दो सर्बिया के नोवाक जोकोविच को 6-1, 6-7(6), 1-6, 6-3, 6-4 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही 20 साल के अल्काराज विंबलडन जीतने वाले स्पेन के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने।

इससे पहले सेंटाना ने 1966 में और राफेल नडाल ने 2008 और 2010 में विंबलडन का खिताब जीता था। 12 साल बाद स्पेन के किसी खिलाड़ी ने यह ग्रैंड स्लैम जीता है। यह अल्काराज का दूसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले वह 2022 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं। इससे पहले शनिवार को चेक गणराज्य की 24 वर्षीय मार्केटा वोंड्रोसोवा ने ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर को 6-4, 6-4 से हराकर महिला सिंगल्स का खिताब जीता था।

अल्काराज ने दूसरे सेट से की थी जबरदस्त वापसी

फाइनल में दोनों खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। पहले सेट में 36 साल के जोकोविच ने 6-1 से जीत हासिल की। इसके बाद दूसरे सेट में अल्काराज ने जबरदस्त वापसी की। यह सेट एक वक्त 6-6 की बराबरी पर पहुंच गया था। इसके बाद टाई-ब्रेकर खेला गया, जिसे अल्काराज ने 8-6 से जीतकर सेट 7-6 से अपने नाम किया। इसके बाद तीसरे सेट में भी 20 साल के स्पैनिश खिलाड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी जोकोविच को 6-1 से हरा दिया। इसके बाद चौथे सेट में जोकोविच ने जबरदस्त वापसी करते हुए अपने नाम किया। चौथे सेट को सर्बियाई खिलाड़ी ने 6-3 से जीता। इस सेट में एक वक्त जोकोविच 2-0 से पिछड़ रहे थे। इसके बाद उन्होंने वापसी की। हालांकि, पांचवें और आखिरी सेट में अल्काराज ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दिया और 6-4 से जीत लिया।
अगर जोकोविच फाइनल जीतते तो यह उनका 24वां ग्रैंड स्लैम होता और वह महिला-पुरुष मिलाकर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मार्ग्रेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते। साथ ही यह जोकोविच का कुल मिलाकर आठवां और लगातार पांचवां विंबलडन खिताब होता। हालांकि, इनमें से कुछ नहीं हो सका।

अब तक तीन बार आमने-सामने आ चुके जोकोविच-अल्काराज

जोकोविच और अल्काराज अब तक तीन बार आमने-सामने आ चुके हैं। एक में जोकोविच और दो में अल्काराज को जीत मिली है। इस फाइनल से पहले दोनों इसी साल पेरिस में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भिड़े थे। तब क्ले कोर्ट पर जोकोविच ने स्पैनिश खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-1, 6-1 से हराया था। उस मैच में अल्काराज चोटिल हो गए थे और उसके बावजूद पूरा मैच खेला था। वहीं, 2022 एटीपी मास्टर्स 1000 मैड्रिड में अल्काराज ने जोकोविच को 6-7, 7-5, 7-6 से शिकस्त दी थी।

विंबलडन 2023 में अल्काराज का सफर

  • पहले राउंड में जेरेमी चार्डी को 6-0, 6-2, 7-5 से हराया।
  • दूसरे राउंड में एलेक्जेंडर मुलर को 6-4, 7-6, 6-3 से हराया।
  • तीसरे राउंड में निकोलस जैरी को 6-3, 6-7, 6-3, 7-5 से शिकस्त दी।
  • राउंड ऑफ-16 में मातियो बैरेटनूी को 3-6, 6-3, 6-3, 6-3 से हराया।
  • क्वार्टर फाइनल में होल्गर रूने को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया।
  • सेमीफाइनल में डेनिल मेदवेदेव को 6-3, 6-3, 6-3 से हराया।
विंबलडन 2023 में जोकोविच का सफर

  • पहले राउंड में पेड्रो काचिन को 6-3, 6-3, 7-6 से हराया।
  • दूसरे राउंड में जॉर्डन थॉम्पसन को 6-3, 7-6, 7-5 से हराया।
  • तीसरे राउंड में स्टेन वावरिंका को 6-3, 6-1, 7-6 से शिकस्त दी।
  • राउंड ऑफ-16 में ह्यूबर्ट हुरकाज को 7-6, 7-6, 5-7, 6-4 से हराया।
  • क्वार्टर फाइनल में आंद्रे रुबलेव को 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।
  • सेमीफाइनल में यानिक सिनर को 6-3, 6-4, 7-6 से हराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here