Viral Video : दो सिर वाला कछुआ देख लोग हैरान

अजीबो गरीब कछुए को देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं वैज्ञानिक भी दंग रह जाते हैं

INSTAGRAM/RHMSUWAIDI

वायरल वीडियो 

आप सभी ने कई बार एक सिर वाले कछुए को देखा होगा ! लेकिन हम आपको ऐसा दुर्लभ कछुआ के बारे में बताने जा रहे है जिसे देखकर आप भोचका हो जाएंगे, जी हां दो सिर वाला कछुआ की बात कर रहें हैं। एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटे से कछुए के दो सिर दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में कछुए को देख कर आप दंग रह जाएंगे।

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा नवजात कछुआ दो जुड़े हुए जुड़वा कछुओं की तरह लग रहा है, जिसका सिर अलग -अलग हैं और छह पैर भी हैं लेकिन ऊपर का हिस्सा एक ही है।

अब आम लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वैसे इस अजीबो गरीब कछुए को देखकर सिर्फ दर्शक ही नहीं वैज्ञानिक भी दंग रह जाते हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कछुआ है लेकिन उसके दो सिर और छह पैर हैं।

इस कछुए को देखकर लोगों ने हैरान कर देने वाले कमेंट्स किए हैं। वहीं कुछ आम लोगों का कहना है कि ऐसे में कछुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वैसे आमतौर पर ऐसे वीडियो देखने को नहीं मिलते हैं इसलिए दर्शकों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं।