कुत्ते के मुंह में नवजात का शव ; विदिशा से आई हृदयविदारक तस्वीर,

    0
    14
    vidisha dead body dogs mouth
    vidisha dead body dogs mouth

    विदिशा 29 दिसंबर । vidisha dead body dogs mouth : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। रविवार को गंज बासौदा के पराशरी श्मशान घाट के पास लोगों ने एक आवारा कुत्ते को अपने मुंह में नवजात शिशु का शव ले जाते हुए देखा। यह दृश्य देखकर वहां अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे लोग स्तब्ध रह गए।

    शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया

    vidisha dead body dogs mouth : उन्होंने तुरंत वहां मौजूद कुत्तों को भगाया और किसी तरह शव को कुत्ते के मुंह से छुड़ाया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना इलाके में चर्चा और चिंता का विषय बनी हुई है।

    पुलिस इस मामले की जांच कर रही

    vidisha dead body dogs mouth : देहात थाना निरीक्षक मनोज दुबे ने बताया कि पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजा गया था। शव को दोबारा दफन करा दिया गया है। देहात पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।

    vidisha dead body dogs mouth : नवजात शिशु का शव 4 से 5 महीने का 

    मौके पर मौजूद मुरारी नामक युवक ने बताया कि वह अपने परिचित के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था, तभी उसने यह दृश्य देखा।

    देहात थाना निरीक्षक मनोज दुबे के अनुसार देखने से शिशु की उम्र करीब 4 से 5 महीने प्रतीत होती है। आशंका है कि श्मशान घाट के पास दफन किए गए नवजात को बिज्जू जैसे किसी जानवर ने जमीन खोदकर बाहर निकाला हो। इसके बाद कुत्तों ने शव को उठा लिया होगा।

    vidisha dead body dogs mouth : पहले भी ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है 

    स्थानीय लोगों ने बताया कि मानस भवन के पास एक सरकारी अस्पताल भी है, इसलिए यह संभावना भी जताई जा रही है कि कुत्ता शव को कहीं और से उठाकर श्मशान घाट तक ले आया हो। पुलिस इस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

    vidisha dead body dogs mouth : गौरतलब है कि करीब पांच साल पहले भी इसी इलाके में ऐसी ही घटना सामने आ चुकी है, जब दफन किए गए नवजात के शव को जानवर बाहर निकाल ले गया था।


    Read More : कश्मीर में मौसम बिगड़ने के बीच प्रशासन अलर्ट, टंगमार्ग–गुलमर्ग रोड को लेकर ट्रैफिक एडवायजरी जारी

    #छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार