Vidhansbh chunav 2024: अरुणाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर

Vidhansbh chunav 2024
Vidhansbh chunav 2024

ईटानगर । Vidhansbh chunav 2024: अरुणाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती में शुरुआती रुझानों में दूसरे दलों की तुलना काफी आगे चल रही है और बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करती दिख रही है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य के 24 केंद्रों पर मतगणना का काम जारी है।

राज्य की 60 में से 10 सीटें भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है

Vidhansbh chunav 2024:  राज्य की 60 में से 10 सीटें भाजपा निर्विरोध जीत चुकी है। इसके अलावा, 39 अन्य सीटों के शुरुआती रुझान मिले हैं जिनमें भाजपा 23 पर आगे चल रही है। यदि रुझान नतीजों में बदलते हैं तो एक बार फिर पार्टी का सत्ता में आना तय है।

अब तक नेशनल पीपुल्स पार्टी को आठ, पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल को तीन, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को दो और कांग्रेस को एक सीट पर बढ़त है। दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।

Read More :  Rare Coins : खेत में प्राचीन दुर्लभ सिक्कों से भरा घड़ा मिला

Vidhansbh chunav 2024:  साठ सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 2 जून को समाप्त हो रहा है।

भाजपा उम्मीदवारों के 10 सीटों पर निर्विरोध चुने जाने के बाद राज्य की शेष 50 विधानसभा सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान हुआ था।

Vidhansbh chunav 2024: निर्विरोध चुने जाने वालों में मुक्तो सीट से मुख्यमंत्री पेमा खांडू, चौखम से उप मुख्यमंत्री चौना मीन, ईटानगर से पार्टी के वरिष्ठ नेता टेकी कासो, टलीहा से न्यातो दुकम और रोइंग सीट से मुचू मिथी शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार सैनी ने बताया कि वोटों की गिनती सुबह छह बजे सभी 24 केंद्रों पर एक साथ शुरू हुई। पोस्टल बैलट की गिनती पूरी होने के बाद अब ईवीएम के वोटों की गिनती की जा रही है।

Vidhansbh chunav 2024:  राज्य की दो लोकसभा सीटों के लिए मतों की गणना 4 जून को देश की अन्य लोकसभा सीटों के साथ ही होगी।

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए  हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है. )

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here