रायपुर: Vidhansabha Sabha Upchunav: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने आज मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड एवं महामाया मंदिर वार्ड में जनसंपर्क किया। कांग्रेस वरिष्ठ नेता कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक ओंकार साहू पूर्व विधायक चंद्रदेव राय रायपुर जिला प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर भी जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील किये।
Vidhansabha Sabha Upchunav:सुनील सोनी जहां भी जनसंपर्क में जा रहे हैं जनता उनसे महापौर और सांसद कार्यकाल का हिसाब पूछ रही है
इस दौरान आकाश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने निष्क्रिय प्रत्याशी सुनील सोनी को मैदान में उतारा है सुनील सोनी जहां भी जनसंपर्क में जा रहे हैं जनता उनसे महापौर और सांसद कार्यकाल का हिसाब पूछ रहे हैं।
Vidhansabha Sabha Upchunav: भाटा गांव में जनसंपर्क के दौरान सुनील सोनी का जमकर विरोध हुआ है वहां पर सुनील सोनी और उनके कार्यकर्ता, मतदाताओं के उपर भड़क रहे थे यही भाजपा नेताओं का चरित्र हैं।
आकाश शर्मा ने कहा कि सुनील सोनी यदि सक्रिय रहते तो भाजपा उनकी सांसद की टिकट नहीं काटती। भाजपा के नेता और कार्यकर्ता दबे जुबान से सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं।
Vidhansabha Sabha Upchunav: दक्षिण की जनता परिवर्तन के मूड में है। दक्षिण में बदलाव होगा कांग्रेस के पक्ष में लोगों का रुझान है। जनता मुझे आशीर्वाद दे रही है।