रायपुर; 5 नवंबर । Vice President C.P. Radhakrishnan : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस वर्ष के राज्य अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा एवं वितरण समारोह आज राज्योत्सव के समापन अवसर पर आयोजित किया गया।
राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित
Vice President C.P. Radhakrishnan : कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन, राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के “राज्य अलंकरण समारोह” में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा, समाज, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, कृषि, कला और जनसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विभूतियों को ‘राज्य अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित किया गया ।
राज्य अलंकरण समारोह में शामिल उपराष्ट्रपति
Vice President C.P. Radhakrishnan : राज्य अलंकरण समारोह में शामिल सभी पुरस्कार विजेताओं ने उपराष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करते हुए प्रदेश के विकास और समाजहित में निरंतर कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
प्रदेश के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण
Vice President C.P. Radhakrishnan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के “राज्य अलंकरण समारोह” में छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा, समाज, संस्कृति, साहित्य, शिक्षा, कृषि, कला और जनसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को ‘राज्य अलंकरण सम्मान’ से सम्मानित किया जाना समूचे प्रदेश के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है।

अदम्य परिश्रम, समर्पण और सेवा भाव का सम्मान
Vice President C.P. Radhakrishnan : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा यह सम्मान केवल व्यक्तियों की उपलब्धियों का नहीं, बल्कि उस अदम्य परिश्रम, समर्पण और सेवा भाव का सम्मान है, जिसने छत्तीसगढ़ को निरंतर प्रगति और समृद्धि की दिशा में अग्रसर किया है। सम्मानित सभी विशिष्ट विभूतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। आपकी साधना, कर्मनिष्ठा और समर्पण की भावना समूचे समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।
इस गरिमामय अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका , विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह , सांसद बृजमोहन अग्रवाल , कैबिनेट के मंत्रीगण,विधायकगण सहित गणमान्यजन उपस्थिति रहे।
Vice President C.P. Radhakrishnan : कांकेर के हिरेश सिन्हा को ‘शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान’
सूची के अनुसार, ‘शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति सम्मान’ कांकेर के हिरेश सिन्हा को आदिवासी सामाजिक चेतना में योगदान के लिए दिया जाएगा। ‘यति यतनलाल सम्मान’ जांजगीर-चांपा की संस्था भारतीय कुष्ठ निवारक संघ को अहिंसा और गौ-रक्षा के लिए दिया गया ।
डायरेक्टर अनुराग बसु को किशोर साहू राष्ट्रिय अलंकरण सम्मान
Vice President C.P. Radhakrishnan : हिंदी और छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन में उत्कृष्ट कार्य के लिए किशोर साहू राष्ट्रिय अलंकरण सम्मान प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर अनुराग बसु को दिया गया, जबकि रायपुर के सुनील सोनी को किशोर साहू सम्मान से सम्मानित किया गया ।
संदीप तिवारी, सोमेश पटेल और अभिषेक शुक्ला को चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार
पत्रकारिता के क्षेत्र में चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पुरस्कार रायपुर के संदीप तिवारी, सोमेश पटेल और अभिषेक शुक्ला को मिला है। वहीं, मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार दुर्ग की भावना पांडेय को दिया गया ।
दानवीर भामाशाह सम्मान राजनांदगांव के नीरज कुमार बाजपेयी को, जबकि डॉ. खूबचंद बघेल कृषक रत्न सम्मान धमतरी के थनेंद्र कुमार साहू और बलौद बाजार के वामन कुमार टिकरिहा को दिया गया ।
रायपुर इस बार सम्मान पाने वालों में सबसे आगे है कुल 14 व्यक्तियों को राजधानी से यह सम्मान दिया गया ।
Vice President C.P. Radhakrishnan : 34 अलंकरण पुरस्कार घोषित
इस वर्ष कुल 34 अलंकरण पुरस्कारों की घोषणा की गई है और 40 लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
- शहीद वीरनारायण सिंह सम्मान- हिरेश सिन्हा
- यति यतनलाल सम्मान- भारतीय कुष्ठ निवारण संघ, जांजगीर चांपा
- गुण्डाधूर सम्मान- सुश्री ज्ञानेश्वर, राजनांदगाव
- मिनीमाता सम्मान- लिलेश्वरी साहू, दुर्ग
- गुरुघासीदास सम्मान – 1.भुवन दास जांगड़े, बेमेतरा, 2. शशि गायकवाड़, भाटापारा बलौदाबाजार
- ठाकुर प्यारेलाल सिंह पुरस्कार – प्रथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित, डोमा धमतरी
- हबीब तनवीर सम्मान- कुंज बिहारी शर्मा, रायपुर
- महराजा प्रवीर भंजदेव सम्मान- सुश्री चांदनी साहू, बिलासपुर
- पं रविशंकर शुक्ल सम्मान- राजेश अग्रवाल, रायपुर
- पं सुंदरलाल शर्मा सम्मान- डॉ चित्तरंजन कर, रायपुर
- चक्रधर सम्मान – कीर्ती माधव लाल व्यास, दुर्ग
- दाऊ मंदराजी सम्मान – रिखी क्षत्रीय, दुर्ग
- डॉ खूबचंद बघेल कृषक रत्न पुरस्कार- 1. थनेंद्र कुमार साहू, धमतरी 2. वामन कुमार टिकरिहा, बलौदाबाजा
- महाराजा अग्रसेन सम्मान- राजेंद्र अग्रवाल, बिलासपुर
- चंदूलाल चंद्राकार स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार – डॉ संदीप कुमार, रायपुर


















