उत्तरकाशी: बादल फटने से तबाही; 5 की मौत; 413 सुरक्षित, 50 से अधिक लापता; 12 अगस्त तक रेड अलर्ट; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
4
Uttarkashi Devastation now
Uttarkashi Devastation now

उत्तरकाशी, 7 अगस्त । Uttarkashi Devastation now : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से खीर गंगा नदी में अचानक आई बाढ़ से भारी तबाही हुई है। इस घटना में अब तक पाँच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और कई मकान-होटल ध्वस्त हो गए हैं। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पाँच लोगों की मौत की पुष्टि की है और बताया कि नुकसान का आकलन जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दुखद घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और राहत-बचाव कार्यों का जायजा लिया है।

युद्धस्तर पर जारी है बचाव कार्य

Uttarkashi Devastation now : आपदा की सूचना मिलते ही, सेना, SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीमें बचाव कार्यों में जुट गई हैं। ये टीमें प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने का काम कर रही हैं। फिलहाल, राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है ताकि और लोगों की जान बचाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने घटना राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया

Uttarkashi Devastation now : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल राहत और बचाव कार्यों का जायजा लिया। इस कार्य में सेना, SDRF, NDRF और जिला प्रशासन की टीमें जुटी हुई हैं। हालांकि, शाम तक जारी रही बारिश और भूस्खलन के कारण राहत कार्यों में बाधा आई।

आपदा में अब तक 413 से अधिक लोगों को सुरक्षित

Uttarkashi Devastation now : धराली गांव में बादल फटने से खीरगंगा नदी में अचानक आई विनाशकारी बाढ़ से पांच लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इस आपदा में अब तक 413 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है। लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि लापता लोगों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है।

SDRF, ITBP और सेना सहित अन्य राहत एजेंसियां युद्धस्तर पर लगी हुई

Uttarkashi Devastation now : उत्तराखंड सरकार द्वारा यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सेना सहित अन्य राहत एजेंसियां युद्धस्तर पर लगी हुई हैं। ये सभी टीमें मिलकर प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम कर रही हैं। उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने भी घटना में चार लोगों की मृत्यु की प्रारंभिक जानकारी दी है।

Uttarkashi Devastation now : लापता लोगों की संख्या 50 से अधिक हो सकता

उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने पांच मृतकों की पुष्टि की है। हालांकि, लापता लोगों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यह आंकड़ा 50 से अधिक हो सकता है। बाढ़ का पानी इतनी तेज गति से आया कि लोगों को सुरक्षित निकलने का मौका नहीं मिला।

Uttarkashi Devastation now : तीन-चार मंजिला मकानों सहित आस-पास की इमारतें ताश के पत्तों ढह गईं

उन्होंने बताया कि दोपहर बाद करीब पौने दो बजे हुई इस घटना में कम से कम आधा धराली गांव मलबे और कीचड़ में दब गया। बाढ़ के पानी और मलबे के तेज बहाव में तीन-चार मंजिला मकानों सहित आस-पास की इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं।

Uttarkashi Devastation now : धराली गंगोत्री धाम यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव

राज्य आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बादल फटने से आया सैलाब एक ही पहाड़ी से दो दिशाओं में बह गया, एक धराली की ओर और दूसरा सुक्की गांव की ओर, जिससे दोनों इलाके प्रभावित हुए। धराली गंगोत्री धाम से करीब 20 किलोमीटर पहले पड़ता है जो गंगोत्री धाम यात्रा का एक प्रमुख पड़ाव है। प्रशासन अभी भी नुकसान का आकलन कर रहा है और लापता लोगों की तलाश जारी है।


Read More : NTPC Big Accident : एनटीपीसी में बड़ा हादसा, ऐश टैंक गिरने से 1 की मौत, हादसे ने खोले सुरक्षा व्यवस्था के राज़


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार