Uttarakhand : राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य निर्माण आंदोलन के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी

देहरादून

उत्तराखंड (Uttarakhand) का आज स्थापना दिवस (Foundation Day of Uttarakhand) है और आज से 21 साल पहले राज्य का देश के 27 वें राज्य के तौर पर आज के दिन ही जन्म हुआ था और आज राज्य 22वें साल में प्रवेश कर रहा है. अगर पीछे मुड़कर देखें तो राज्य ने पिछले 21 सालों में तमाम उतार-चढ़ाव और प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया है और उसके बावजूद आज राज्य विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने राज्य निर्माण आंदोलन के सभी अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और हाल में आई आपदा में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

अपने संदेश में सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य में ऐसे कई कार्य किए गए हैं. पिछले पांच साल में केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के लिए एक लाख करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं को मंजूरी दी है और इसके कारण राज्य में विकास की गति तेज हुई है. सीएम धामी ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर जोरों पर काम चल रहा है और ये प्रोजेक्ट 2024-25 तक पूरा हो जाएगा और इसके साथ ही राज्य में टनकपुर-बागेश्वर परियोजना पर भी काम चल रहा है.

मैं आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न परम श्रद्धेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी स्मरण करता हूँ, जिनके प्रधानमंत्रित्व काल में उत्तराखण्ड राज्य का सपना साकार हुआ।” :

उत्तर प्रदेश का हिस्सा रहे उत्तराखंड की सीमाएँ उत्तर में तिब्बत और पूर्व में नेपाल से लगी हैं। पश्चिम में हिमाचल प्रदेश और दक्षिण में उत्तर प्रदेश इसकी सीमा से लगे राज्य हैं। हिन्दी और संस्कृत में उत्तराखण्ड का अर्थ उत्तरी क्षेत्र या भाग होता है। उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि कई प्राचीन धार्मिक स्थलों के साथ ही यह राज्य हिन्दू धर्म में सबसे पवित्र मानी जाने वाली देश की सबसे बड़ी नदियों गंगा और यमुना का उद्गम स्थल है।

राज्य में पर्यटन का होगा विकास

सीएम धामी ने कहा कि राज्य में चारधाम ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट पर काफी काम हो चुका है और उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जहां उड़ान योजना के तहत हेली सेवाएं शुरू की गई हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित योजना के मुताबिक जल्द ही हेमकुंड साहिब को भी रोपवे से जोड़ा जाएगा और केबल कार केदारनाथ तक चलेगी. उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में काफी फायदा होगा.

राज्य में 24 हजार सरकारी पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू

अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ ही कहा कि राज्य सरकार ने 24 हजार पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है और परीक्षाओं में आवेदन शुल्क से छूट दी गई है. उत्तराखंड पूर्ण पात्र लाभार्थियों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक देने वाला पहला राज्य बन गया है। जल्द ही शत प्रतिशत दूसरी खुराक लगाने का लक्ष्य भी हासिल कर लिया जाएगा. राज्य सरकार ने कोविद से प्रभावित सभी क्षेत्रों को राहत प्रदान की है. सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार ने बुनियादी ढांचे को कई गुना बढ़ाया गया है और राज्य में 44 लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.

पीएम मोदी ने उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर देवभूमि के अपने सभी भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। पिछले पांच वर्षों में प्रदेश ने जो प्रगति की है, उससे मुझे विश्वास है कि यह पूरा दशक उत्तराखंड का ही होने वाला है।

आज उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सरकार राज्य आंदोलनकारियों और उनके परिवारों के साथ सदैव खड़ी है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से उनके हितों का ध्यान रखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here