UPSC Result : जम्मू-कश्मीर के तीन युवाओं ने लहराया परचम, शब्बीर,अंगीत ने पहली बार, तो असरार ने दूसरी बार चमकाया नाम

 

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2021 के अंतिम परिणाम आज घोषित हो गए हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर के तीन युवाओं ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। पुंछ के मोहम्मद शब्बीर, डोडा के अंगीत सिंह और भद्रवाह के असरार अहमद किचलू ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 को पास करने में सफलता हासिल की है।

मोहम्मद शब्बीर और अंगीत सिंह ने पहली बार इस परीक्षा को पास किया है। वहीं, असरार अहमद किचलू ने दूसरी बार इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। असरार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर रिजल्ट पोस्ट करते हुए बताया कि यहां उनकी यूपीएससी यात्रा समाप्त होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि 2021 में उन्हें 287 वां रैंक और 2019 में उन्हें 248 वां रैंक हासिल हुआ था।

लद्दाख के अनवर हुसैन को मिला 600वां स्थान

लेह/जम्मू। लद्दाख के अनवर हुसैन को यूपीएससी की अंतिम चयन सूची में 600वां स्थान मिला है। अनवर ने इससे पूर्व जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की थी। वर्तमान में अनवर कारगिल जिले के द्रास में सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के पद पर तैनात हैं। वहीं, अनवर के यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बाल्ती बाजार कारगिल स्थित उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

यूपीएससी सिविल सेवा 2021 के फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिखाई दे रहे सिविल सेवा 2021 से जुड़े परिणाम के लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने परिणाम एक पीडीएफ के रूप में प्रदर्शित हो जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here