नई दिल्ली: Update on Health Condition of MPs: संसद परिसर में हाल ही में हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की में घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत की स्वास्थ्य स्थिति पर राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल ने ताजा अपडेट जारी किया है। दोनों सांसदों को सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, और उनकी स्थिति की निगरानी की जा रही है।
Update on Health Condition of Injured MPs: प्रताप सारंगी की स्थिति: चेहरे पर सूजन और नीलापन
RML अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि सांसद प्रताप सारंगी के गाल की हड्डी पर सूजन और नीलापन है। डॉक्टर उनकी चोटों के गंभीरता का पता लगाने के लिए एक्स-रे करवा रहे हैं। उनके गाल की हड्डी पर खून जमा है, और यह देखा जा रहा है कि क्या यह मामूली फ्रैक्चर है या किसी अन्य चोट का परिणाम।
Update on Health Condition of Injured MPs: मुकेश राजपूत को चक्कर और असहजता
सांसद मुकेश राजपूत को अभी भी चक्कर आने की शिकायत है और वह असहज महसूस कर रहे हैं। डॉक्टरों का कहना है कि धक्का-मुक्की के दौरान उनका ब्लड प्रेशर बढ़ गया था, जिससे घबराहट हुई। हालांकि, उनकी स्थिति शुक्रवार से बेहतर है, लेकिन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
Update on Health Condition of Injured MPs: सांसदों की एमआरआई और सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य
डॉ. अजय शुक्ला ने बताया कि दोनों सांसदों की एमआरआई और सीटी स्कैन रिपोर्ट सामान्य आई है। हालांकि, उनकी चोटों को देखते हुए अगले कुछ दिनों तक उन्हें आईसीयू में निगरानी में रखा जाएगा।
Update on Health Condition of Injured MPs: राजनाथ सिंह ने अस्पताल में किया हालचाल
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत अन्य नेता अस्पताल में सांसदों का हालचाल जानने पहुंचे। राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रताप सारंगी के सिर पर दो टांके लगे हैं और मुकेश राजपूत को भी सिर में चोट आई है। डॉक्टरों ने दोनों को पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।
Update on Health Condition of Injured MPs: संसद परिसर की धक्का-मुक्की और राहुल गांधी पर आरोप
यह घटना एनडीए और इंडिया गठबंधन के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई। बीजेपी की शिकायत के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
Update on Health Condition of Injured MPs: निगरानी में सांसद, स्थिर है स्थिति
फिलहाल दोनों सांसदों की स्थिति स्थिर है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पूरी निगरानी में रखने का निर्णय लिया है। RML अस्पताल की टीम उनकी चोटों का बारीकी से परीक्षण कर रही है।