UP Vidhan Sabha Chunav 2022 : अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव #Akhilesh Yadav कहां से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी sp प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने गुरुवार को बताया कि अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। अखिलेश इस समय आजमगढ़ से सांसद हैं। लिहाजा उनके अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की ही किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें लगायी जा रही थीं। अखिलेश ने इसी सप्ताह कहा था कि वह आजमगढ़ की जनता से पूछकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। गौरतलब है कि अखिलेश के पिता सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से मौजूदा सांसद हैं। वह पांचवीं बार यहां से सांसद चुने गये हैं।

पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करेंगे- अखिलेश यादव

गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम पुरानी पेंशन व्यवस्था शुरू करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मेनिफेस्टो में यश भारती सम्मान को शामिल किया जाएगा और हमारी सरकार आने पर फिर से यश भारती सम्मान को शुरू करेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार बनी तो कर्मचारियों के लिए 2005 से पहले वाली पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल करेंगे, इसके लिए जरूरी धन का भी बंदोबस्त हम करेंगे, इससे लगभग 12 लाख लोगों को फायदा होगा।

सपा सरकार में दी जा रही समाजवादी पेंशन को 6000 सालाना से तीन गुना बढ़ाकर 18000 प्रतिवर्ष किए जाने का संकल्प लेते हैं। इससे 1500 रू हर महीने ग़रीब-ज़रूरतमंद महिलाओं के खाते में सीधे जाएगा। सपा व सहयोगियों की सरकार बनाने के लिए सभी से समर्थन देने की अपील है।

सपा ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की है

बता दें कि, सपा प्रमुख अखिलेश यादव रोजाना एक घोषणा कर रहे हैं और इससे पहले उन्होंने बुधवार को जरूरतमंद परिवारों के लिए 18 हजार रुपये सालाना की समाजवादी पेंशन देने की घोषणा की थी। इसके अलावा अखिलेश यादव सपा की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा कर चुके हैं।

यूपी में सात चरणों में होगा विधान सभा चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार 403 विधान सभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी। यूपी में विधान सभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। 14 फरवरी को दूसरे चरण में 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें तथा अंतिम चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here